क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: डिप्रेशन का इलाज कराने आई विदेशी महिला का एक महीने बाद मिला सिर कटा शव

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार को पुलिस को एक महिला का सिर कटा शव पेड़ से टंगा मिला। पुलिस के मुताबिक यह 33 वर्षीय महिला लातविया की है जो पिछले महीने लापता हो गई थी। लातवियाई मूल की महिला मार्च में कोवलम के किसी बीच से लापता हुई थी। तब उसे महिला का पति और बहन लगातार उसे खोज रहे थे। महिला की पहचान उसकी बहन ने की है। पुलिस फॉरेंसिक टेस्ट का इंतजार कर रहा है, जिसके आधार पर पुलिस आधिकारिक पुष्टि कर सके। 42 साल के एंड्रयू जॉर्डन अपनी पत्नी लिगा स्क्रोमन को कई दिनों से ढूंढ रहे थे। लेकिन शनिवार सुबह उनकी पत्नी का शव मिला।

 डिप्रेशन का इलाज करवाने फरवरी में केरल आई थी लिगा

डिप्रेशन का इलाज करवाने फरवरी में केरल आई थी लिगा

लिगा स्क्रोमन पोस्ट ट्रामेटिक डिप्रेशन के आयुर्वेदिक इलाजा करने अपनी बहन के साथ 21 फरवरी को तिरुवनंतपुरम पहुंची थी। इसके बाद 14 मार्च को राजधानी से 30 किमी दूर वह कोवलम के बीच के गई थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी बहन इल्जा स्क्रोमन को नहीं दी थी। इसके बाद से लिगा को कोई पता नहीं चला। आपको बता दें कि महिला के परिवारवालों ने लिगा का पता बताने वालों को एक लाख रूपये देने की घोषणा की थी।

सुषमा से लगाई गुहार लेकिन नहीं मिली मदद

सुषमा से लगाई गुहार लेकिन नहीं मिली मदद

यहीं नहीं लिगा की बहन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी। इल्जा ने लिखा था तकि , सुषमा स्वराज प्लीज मदद कीजिए। मेरी बहन लातविया की नागरिक है और पिछले आठ दिनों से गायब है। हम इस वजह से बेहद दुखी हैं।' मंत्रालय की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया।

अपने देश में नहीं मिला इलाज इसलिए आए थे इंडिया

अपने देश में नहीं मिला इलाज इसलिए आए थे इंडिया

महिला के शव की पहचान उसकी बहन इल्जा ने आज सुबह की। पुलिस अधिकारी मनोज अब्राहम ने बताया कि पुष्टि के लिए हम अभी डीएनए परीक्षण के साथ-साथ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। एंड्रयू को इस बात का अंदेशा है कि कहीं उनकी पत्नी का किसी ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा कि हम केरल इसलिए आए थे ताकि उसका सही तरीके से इलाज कराया जा सके। मेरे देश के डॉक्टर्स उसकी बीमारी का पता नहीं लगा सके थे।

ये भी पढ़ें: गर्मी ने मचाया तांडव, 44 डिग्री पहुंचा इस शहर का तापमान
ये भी पढ़ें: पुराने POCSO (पॉक्सो) से कितना और कैसे अलग होगा नया कानून?

ये भी पढ़ें: हीरोइन ने किया अपने यौन शोषण का खुलासा तो अभिनेता बोला- इस्लाम की खिंची लाइन मिटाओगे तो यही होगा

Comments
English summary
Headless Body Found In Thiruvananthapuram Could Be Of Missing Latvian Woman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X