क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या: राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास की सिक्योरिटी बढ़ी, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

Google Oneindia News

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले महंत नृत्य गोपाल दास को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।

18 लोगों को मिली थी सुरक्षा

18 लोगों को मिली थी सुरक्षा

मालूम हो कि राम जन्मभूमि पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंदिर-मस्जिद पक्षकार और पैरोकार की सुरक्षा की समीक्षा की थी। सीएम योगी ने रिव्यू करने के बाद दोनों तरफ के 18 पक्षकारों और पैरोकार की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया था। सीएम के आदेश के बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने 18 लोगों की सुरक्षा में गनर को तैनात किया था। बता दें इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने गृह मंत्रालय से महंत नृत्य गोपाल दास के लिए सुरक्षा की मांग की थी।

मकर संक्रांति के बाद होगा राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान मकर संक्रांति के बाद कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि अभी खरमास चल रहा है, इसलिए सरकार ट्रस्ट के सदस्यों की घोषणा नहीं कर रही है। लेकिन, मकर संक्रांति के बाद किसी भी वक्त इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी हो सकती है। बता दें कि हिंदू धर्म में खरमास में किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से परहेज किया जाता है और मकर संक्रांति के बाद वह शुभकाल शुरू हो जाता है।

गृहमंत्रालय में अयोध्या डेस्क बनाया गया है

गृहमंत्रालय में अयोध्या डेस्क बनाया गया है

बता दें कि पिछले 2 जनवरी को ही अयोध्या से संबंधित मामलों को देखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय में अलग से एक अयोध्या डेस्क बनाया गया है। इस डेस्क की अगुवाई एडिश्नल सेक्रेटरी ज्ञानेश कुमार कर रहे हैं। इस काम में उनके साथ दो और अधिकारियों को शामिल किया गया है। अब अयोध्या से जुड़े सभी मसलों को गृह मंत्रालय का यही डेस्क देख रहा है। बता दें कि गृह मंत्रालय में एडिश्नल सेक्रेटरी ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और गृह मंत्रालय की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जुड़े विभागों के भी प्रमुख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने कहा- देश का 41% पैसा हिंदू सवर्णों के पास, मुसलमानों के पास केवल 8%

Comments
English summary
Head of Ram Janmbhoomi Nyas Mahant Nritya Gopal Das security has been upgraded
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X