क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लोर टेस्ट के दौरान कुमारस्वामी ने सुनाई उस 'होटल रूम' की असली कहानी

फ्लोर टेस्ट के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, 'हां मैंने होटल के उस रूम को बुक रखा क्योंकि...'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। करीब एक हफ्ते तक चले सियासी घमासान के बाद आखिरकार मंगलवार को कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई। शाम को 6 बजे के बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ और इस दौरान सीएम एचडी कुमारस्वामी की सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 105 विधायकों ने वोट दिया। विश्वास मत खोने के दौरान एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में कहा कि वो अपने पद का त्याग करने के लिए तैयार हैं। कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कर्नाटक में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय माना जा रहा है। विधानसभा में विश्वास मत पर बहस के दौरान कुमारस्वामी ने फाइव स्टार होटल के उस रूम पर भी सफाई दी, जिसमें उनके ठहरने को लेकर विवाद हो रहा था।

'हां मैंने वो रूम बुक रखा क्योंकि...'

'हां मैंने वो रूम बुक रखा क्योंकि...'

एचडी कुमारस्वामी ने विश्वास मत पर बहस के दौरान कहा, 'हां, यह सच है कि मैंने ताज वेस्ट एंड होटल में एक कमरा बुक किया हुआ है लेकिन वहां मैं कोई कारोबार नहीं करता हूं। मैंने उस कमरे को बुक रखा, क्योंकि वो कमरा मेरे लिए भाग्यशाली है। पिछले साल जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और कांग्रेस ने मुझसे मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा, तो मैं उसी कमरे में रुका हुआ था। वो कमरा मेरे लिए भाग्यशाली है, इसलिए मैंने उसे बुक किए रखा।' आपको बता दें कि स्पीकर ने विश्वासमत के लिए मंगलवार शाम 6 बजे की डेडलाइन तय की थी, जिसके बाद फ्लोर टेस्ट कराया गया। फ्लोर टेस्ट में कुमारस्वामी की सरकार गिर गई।

<strong>ये भी पढ़ें- खत्म हुआ कर्नाटक का नाटक, एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरी</strong>ये भी पढ़ें- खत्म हुआ कर्नाटक का नाटक, एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरी

'मैंने किसानों को धोखा नहीं दिया'

'मैंने किसानों को धोखा नहीं दिया'

कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'मेरी सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। मैंने किसानों को धोखा नहीं दिया। बजट के दौरान सिद्धारमैया ने जो भी घोषणा की, मैंने उनमें से किसी के भी फंड में कोई कटौती नहीं की। हमने कृषि ऋण माफी का वादा किया था और उसके मुताबिक ही राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ बैठकें की। इसके साथ ही फंडों को भी मंजूरी दी गई। जब से हमारी सरकार बनी थी, तभी से मीडिया में अस्थिरता की रिपोर्ट आती रही। हमारे अधिकारियों ने दिन रात काम किया है, अगर मैंने कुछ भी हासिल किया है तो यह उन अधिकारियों की उपलब्धि है। विश्वासमत अपनी तरफ खींचने का मेरा कोई इरादा नहीं था।'

येदियुरप्पा बोले, यह लोकतंत्र की जीत

येदियुरप्पा बोले, यह लोकतंत्र की जीत

वहीं, कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'यह लोकतंत्र की जीत है। लोग कुमारस्वामी सरकार से ऊब गए थे। मैं कर्नाटक की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अब विकास का नया युग शुरू होगा। हम किसानों को भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें और महत्व देंगे। हम जल्द से जल्द इस पर फैसला लेंगे।' वहीं भाजपा नेता जगदीश शेट्टर ने कहा कि फिलहाल बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं हुए हैं। इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद यह उन पर है कि वे बीजेपी में शामिल होते हैं या नहीं। बहरहाल हमारे पास 105 विधायक हैं और बीजेपी के पास बहुमत है। हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे।

ये भी पढें- इस बार महज 14 महीने में गिर गई कुमारस्वामी की सरकार, पहली बार 20 महीने रहे थे मुख्यमंत्रीये भी पढें- इस बार महज 14 महीने में गिर गई कुमारस्वामी की सरकार, पहली बार 20 महीने रहे थे मुख्यमंत्री

Comments
English summary
HD Kumaraswamy Told The Hotel Story In Karnataka Assembly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X