क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम बनने के बाद बोले कुमारस्वामी, हमने मोदी-शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांध दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में तीसरे नंबर पर रहने के बाद भी जिस तरह से जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही और एचडी कुमारस्वामी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उसके बाद वह काफी उत्साहित हैं। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता एक साथ पहली बार मंच पर दिखे। विपक्षी नेताओं की इतनी बड़ी संख्या में मौजूदगी के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा ने 12 साल तक मेरा इस्तेमाल किया।

हमने मोदी-शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांध लिया

हमने मोदी-शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांध लिया

कुमारस्वामी ने शपथग्रहण के बाद कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के चुनावों के बाद कहा था कि मेरा लक्ष्य है नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांधना, कांग्रेस और जेडीएस ने उसे पकड़ लिया और बांध दिया है। अब बिना जान का अश्वमेघ जल्द ही मोदी के पास जा सकता है। आपको बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार राजा अश्वमेघ घोड़े को छोड़ता था जिसे कोई रोकता नहीं था और जो भी उसे रोकता था उसे राजा से युद्ध करना पड़ता था।

2019 बड़ी चुनौती होगी

2019 बड़ी चुनौती होगी

शपथ ग्रहण में जिस तरह से बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता पहुंचे उसपर कुमारस्वामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक है कि कि एक साथ इतने नेता मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में पहुंचे हैं। ये नेता मुझे समर्थन देने नहीं आए हैं बल्कि ये लोग यह संदेश देने आए हैं कि 2019 में चुनौती बड़ी होगी। उनका मानना है कि देश को बचाने के लिए 2019 में कांग्रेस के साथ एकजुट होने की जरूरत है। जिस तरह से इतने बड़े स्तर पर विपक्ष के नेता एकजुट हुए हैं उसके बाद माना जा रहा है कि क्षेत्रीय नेता ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस के साथ एकजुट हो सकती हैं।

ममता बनर्जी से हुए बात

ममता बनर्जी से हुए बात

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी मंगलवार को ममता बनर्जी से बात हुई थी, जोकि लगातार क्षेत्रीय दलों के एकजुट होने की बात करती र ही हैं। उन्होंने जेडीएस के मुखिया एचडी देवेगौड़ा को भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर बधाई दी। उन्होंने मुझे सुझाव दिया है कि हम कैसे भविष्य की राजनीति में अपना योगदान दे सकते हैं। आपको बता दें कि येदुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद जेडीएस-कांग्रेस की सरकार ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया था।

इसे भी पढ़ें- कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में केजरीवाल पर कुमार विश्वास का निशाना, 'जाके लटका है फ्यूज बल्बों की झालर में...'

Comments
English summary
HD Kumarswamy says we have tied the Ashwamedha horse of Modi and Shah. He says we have stopped the Modi's Ashwamedha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X