सोनिया-माया-ममता समेत कुमारस्वामी के शपथ समारोह में शामिल हुए ये बड़े नेता

बेंगलुरू। बेंगलुरू में आज एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एचडी कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस नेता जी. परमेश्वरा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। कार्यक्रम में कुमारस्वामी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शुरू से ही मौजूद रहे। कुमारस्वामी शपथ ग्रहण में विपक्ष के करीब-करीब सभी नेता एक मंच पर दिखे। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी 25 मई को सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे।

समारोह में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, हेमंत शोरेन, डीएमके की कनिमोझी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, बसपा मुखिया मायावती और सतीश मिश्रा पहुंचे।

राष्ट्रीय लोकदल के अजीत सिंह, एनसीपी के शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, आन्ध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पी विजयनन, शरद यादव और सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल होने के लिए पहुंचे।
बिछड़ी हुई बहनों जैसी मिलीं सोनिया-मायावती, जानिए बिना कहे क्या कह गईं
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!