क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM एचडी कुमारस्वामी पर IT रेड के कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप, कार्रवाई की तैयारी में आयकर विभाग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम परमेश्वरा पर इनकम टैक्स अधिकारियों को डराने-धमकाने और उनके कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सूत्रों की माने तो इस आधार पर विभाग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया समेत राज्य के कई नेता और मंत्री उनके समर्थन में 28 मार्च को आयकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था।

HD Kumaraswamy and Deputy CM accused of Alerting Offenders Before Income Tax Raids

प्रदर्शन के दौरान केंद्र पर आरोप लगाया था कि विपक्ष को डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयकर विभाग ने बीती पांच अप्रैल को इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। आयकर छापों से एक दिन पहले 27 मार्च को जारी एक बयान का हवाला देते हुए बालाकृष्णन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने आयकर चोरों को सचेत कर अपने पद की शपथ को तोड़ा है। बता दें कि मैसूर, मांड्या और हसन में सरकारी ठेकेदारों और इंजीनियरों के आवासों पर किए गए इस छापे में आभूषणों के साथ-साथ 2.11 करोड़ रुपए की नकद राशि मिली थी।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों का घोटाला, 5 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उन्हें आयकर विभाग के साथ-साथ चुनाव आयोग की ओर से भी टारगेट किया जा रहा है। यहां तक की उनकी गाड़ी की तलाशी लेने के लिए टीम ने गलत तरीका अपनाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे निखिल गौड़ा के मांड्या स्थित होटल के कमरे पर छापा मारने के लिए आयकर अधिकारियों द्वारा प्रयास किए गए थे। इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि वह कर्नाटक में रहे हैं जो कि भारत में है इसलिए उन्हें पीएम मोदी से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं कर्नाटक में हूं, मै भी चीजे जानता हूं मोदी ही सब कुछ नहीं जानते हैं।

यह भी पढ़ें- चुनाव आय़ोग ने पीएम मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक

Comments
English summary
HD Kumaraswamy, Income Tax Raids, IT Raids, Income Tax department, Karnataka, एचडी कुमारस्वामी, इनकम टैक्स छापा, आईटी छापी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X