क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: तुमकुर सीट विवाद पर आया देवगौड़ा का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन सीटों के बंटवारों को लेकर कांग्रेस में भीतर विवाद खड़ा हो गया है। गठबंधन ने कर्नाटक तुमकुर सीट जेडीएस को दी है। जेडीएस ने यहां से पार्टी चीफ एचडी देवगौड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इसी बीच इस सीट पर मौजूदा सांसद पी. मुदाहनुमेगौड़ा ने पार्टी के खिलाफ जाकर तुमकुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने देवगौड़ा का इस सीट पर समर्थन किया है। इस घटनाक्रम पर अब देवगौड़ा का बड़ा बयान आय़ा है।

मैंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा

मैंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा

देवगौड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैंने 29 वर्षों तक लोकसभा सांसद के तौर पर काम किया है इसलिए मैंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि प्रजावल रेवान्ना हास्सन से उम्मीदवार बनें। मेरे दोस्त फारुख अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, गुलाब नबी आजाद और कई नेताओं ने मुझे चुनाव में उतरने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, मुझे पता है कि जब हमने यह निर्णय लिया तो टुमकुर के मौजूदा सांसद को दुख जरूर होगा। मैं उन्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहता। कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें सब बता दिया है। मैंने तुमकुर से लड़ने का फैसला कई बड़े कांग्रेसी और जेडीएस नेताओं से सलाह लेकर ही किया है।

कांग्रेस ने हमें 37 सीटें जीतने पर भी सीएम का पद दे दिया

देवगौड़ा ने कहा कि, कांग्रेस ने हमें 37 सीटें जीतने पर भी सीएम का पद दे दिया। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के समर्थन से हमने यहां सरकार बनाई। मैं राज्य में हर जगह प्रचार करूंगा। मैं आंध्र भी जाऊंगा, चंद्रबाबू नायडू ने भी मुझे आमंत्रित किया था। हम धर्मनिरपेक्ष दल हैं, जहां भी आवश्यकता होगी मैं जाऊंगा। इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद मुदाहनुमेगौड़ा ने कहा, 'मैं अपनी पार्टी के नेतृत्व और जेडीएस नेतृत्व से अपील करता हूं कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार करें और सिर्फ मुझे ही टिकट दें। मुझे भरोसा है कि मैं यहां से जीत दर्ज करूंगा।' हालांकि उनके इस कदम पर अब कांग्रेस और जेडीएस नेतृत्व का क्या रुख होगा, यह देखने वाला होगा।

<strong>पिता-बेटे के कांग्रेस में शामिल होने पर धर्मसंकट में फंसा बीजेपी का यह मंत्री, कहा- मैं किसी के लिए नहीं करूंगा प्रचार</strong>पिता-बेटे के कांग्रेस में शामिल होने पर धर्मसंकट में फंसा बीजेपी का यह मंत्री, कहा- मैं किसी के लिए नहीं करूंगा प्रचार

तुमकुर सी जेडीएस को राहुल गांधी ने सबकी सहमति से दी है

कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेसी नेता जी परमेश्वर ने कहा कि, तुमकुर सीट जेडीएस को नहीं दी गई थी लेकिन पार्टी हाई कमान ने यह निर्णय लिया है कि देवगौड़ा यहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमने भी इस बात की उम्‍मीद नहीं की थी कि देवगौड़ा जी तुमकुर से चुनाव लड़ेंगे। चुकि अब फैसला लिया जा चुका है तो हम उनका समर्थन करेंगे। राहुल गांधी ने संयुक्त विचार विमर्श के बाद जद (एस) को तुमकुर सीट देने का सुझाव दिया था। हमने निर्णय का पालन किया। हमें उम्मीद नहीं थी कि देवेगौड़ा जी यहां से चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे, इसलिए यह हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है। मुझे विश्वास है कि तुमकुर के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि वह जीतें।

<strong> कांग्रेस ने शिवगंगा से कार्ति को दिया टिकट, सीनियर नेता ने चिदंबरम के खिलाफ खोला मार्चा</strong> कांग्रेस ने शिवगंगा से कार्ति को दिया टिकट, सीनियर नेता ने चिदंबरम के खिलाफ खोला मार्चा

Comments
English summary
HD Deve Gowda says I know when we took this decision it might have hurt the sitting MP from Tumkur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X