क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाथरसः पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी पुलिस द्वारा सोमवार रात हाथरस के रास्ते में गिरफ्तार किए चार लोगों में से एक पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर केरल वर्किंग जर्नलिस्ट्स (KUWJ) ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण चायिका (Habeas corpus) दायर की है। यूपी पुलिस द्वारा सांप्रदायिक हिंसा उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पत्रकार के बारे में पत्रकार संघ का कहना है कि वह बलात्कार और हत्या की शिकार मृतका के परिवार से मिलेने के लिए जिले की यात्रा कर रहा था।

hathras

बिहार चुनाव 2020: BJP ने जताई आपत्ति, कहा 'चुनाव प्रचार में PM मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल न करें LJP'बिहार चुनाव 2020: BJP ने जताई आपत्ति, कहा 'चुनाव प्रचार में PM मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल न करें LJP'

केरल वर्किंग जर्नलिस्ट्स (KUWJ) ने यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस का उक्त कदम अवैध और असंवैधानिक था। एसोसिएशन ने गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के तत्काल अवैध निरोध" से रिहाई की मांग की है।

hathras

अब हाथरस गैंगरेप आरोपियों का बचाव करेगा एपी सिंह, निर्भया केस में भी दोषियों का वकील था

गौरतलब है यूपी पुलिस ने सोमवार रात चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और उन पर सांप्रदायिक दंगा उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। पत्रकार समेत गिरफ्तार चारों की पहचान क्रमशः मलप्पुरम के सिद्दीकी कप्पन, बहराइच के मसूद अहमद, मुजफ्फरनगर के अतीक-उर-रहमान और रामपुर के मोहम्मद आलम के रूप में हुई है, जिन्होंने कहा कि वो विवादित पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य हैं।

hathras

2022 तक दुनिया की 70 फीसदी आबादी को कवर करेगी संभावित कोरोना वैक्सीनः WHO2022 तक दुनिया की 70 फीसदी आबादी को कवर करेगी संभावित कोरोना वैक्सीनः WHO

उल्लेखनीय है पीएफआई एक दक्षिणपंथी मुस्लिम संगठन है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल की शुरुआत में नई नागरिकता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। पीएफआई ने भी कहा है कि कप्पन संगठन का सदस्य नहीं है। PFI अक्सर केरल और कर्नाटक में भी विवादों में रहा है।

hathras

6 फीट की दूरी पर खड़े होने के बाद भी लोगों में फैल रहा है कोरोनावायरसः सीडीसी6 फीट की दूरी पर खड़े होने के बाद भी लोगों में फैल रहा है कोरोनावायरसः सीडीसी

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी डी के बसु बनाम पश्चिम बंगाल राज्य में निर्धारित अनिवार्य दिशानिर्देशों के उल्लंघन में की गई है और दलील दी गई है कि पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के एकमात्र इरादे से की गई है।

hathras

याचिका में कहा गया है कि परिजनों या सहयोगियों को कप्पन की गिरफ्तारी के बारे में सूचित नहीं किया है, जो कि केयूडब्ल्यूजे के महासचिव भी हैं। याचिका के मुताबिक गिरफ्तार पत्रकार ऑनलाइन मलयालम समाचार पोर्टल "एझिकुमम" में योगदानकर्ता हैं।

त्वचा पर 9 घंटे तक जिंदा रह सकता है नया कोरोनावायरस, जानें क्या मास्क बदल देता है ऑक्सीजन का स्तर?त्वचा पर 9 घंटे तक जिंदा रह सकता है नया कोरोनावायरस, जानें क्या मास्क बदल देता है ऑक्सीजन का स्तर?

Comments
English summary
The Kerala Working Journalists (KUWJ) filed a habeas corpus (habeas corpus) in the Supreme Court over the arrest of a journalist among the four men arrested on the way to Hathras by the UP police on Monday night. UP Police charges of inciting communal violence The journalist association said that he was traveling to the district to meet the family of the deceased victim of rape and murder.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X