क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिकेटर मो. शमी की पत्नी हसीन जहां ने थामा कांग्रेस का हाथ

Google Oneindia News

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। हसीन जहां ने मुंबई कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है। बता दें कि, मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद चल रही है। दोनों का मामला कोर्ट में हैं। हसीन जहां ने मार्च महीने पहले अपने पति शमी पर धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था।

Hasin Jahan, wife of cricketer Mohammed Shami, joined Congress in mumbai

मार्च 2018 पत्नी हसीन जहां ने शमी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर वॉट्सऐप और मैसेंजर के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए दावा किया था कि शमी केकई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध हैं।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि मोहम्मद शमी मैच फिक्सिंग में भी शामिल हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। बाद में हसीन जहां के फिक्सिंग से जुड़े आरोप गलत निकले थे। बेगुनाही साबित होने के बाद ही उन्हें भारतीय टीम का नया कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया था।

इसके अलावा हसीन जहां ने अपने और बेटी के खर्चे के लिए शमी से हर महीने 10 लाख रुपये देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने शमी को आदेश दिया था कि वह हसीन जहां को हर महीने 80 हजार रुपये गुजारे-भत्ते के तौर पर दें।

एक प्रोफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स की पूर्व चीयरलीडर, हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी। अब हसीन जहां बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। डायरेक्टर अमजद खान की अगली फिल्म 'फतवा' में जर्नलिस्ट की भूमिका में हसीन नजर आएंगी। दोनों के एक बेटी भी है।

<strong>AMU विवाद: दबाव के आगे झुका यूनिवर्सिटी, दो कश्मीरी छात्रों का निलंबन रद्द</strong>AMU विवाद: दबाव के आगे झुका यूनिवर्सिटी, दो कश्मीरी छात्रों का निलंबन रद्द

Comments
English summary
Hasin Jahan, wife of cricketer Mohammed Shami, joined Congress in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X