क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर के लिए जुनून की हद तक पागल है जेहादियों का इमाम लखवी

लश्‍कर-ए-तैयबा का नंबर दो जकी-उर-रहमान लखवी को कहा जाता है जेहादियों का इमाम। बांदीपोर में अबू मूसा की मौत से साफ आज भी कश्‍मीर के लिए जुनून रखता है लखवी।

Google Oneindia News

श्रीनगर। बांदीपोर में लश्‍कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू मूसा के एनकाउंटर में मारे जाने के साथ ही यह बात भी साफ हो गई है कि लश्‍कर-ए-तैयबा का नंबर दो जकी-उर-रहमान लखवी आज भी कश्‍मीर के लिए अपने बुरे मंसूबों को जारी रखे हुए है। आज भी कहीं न कहीं कश्‍मीर उसके लिए जुनून की तरह है।

zaki-ur-rahman-lakhvi-kashmir-जकी-उर-रहमान-लखवी.jpg

क्‍यों खतरनाक आतंकी है लखवी

मूसा कश्‍मीर में लश्‍कर का कमांडर था और कहा गया कि वह लखवी का भतीजा है। मूसा के मारे जाने से साफ है कि कहीं न कहीं लखवी कश्‍मीर के लिए साजिशों को अंजाम देने की कोशिशों में लगा है। लखवी को संगठन के सारे कैडर
काफी सम्‍मानित नजरों से देखते हैं और उसने अपने कई पारिवारिक सदस्‍यों को कश्‍मीर की लड़ाई में गंवा दिया है। लखवी को पाकिस्‍तान का सबसे जुनूनी जेहादी माना जाता है। जब कभी भी हमलों के बारे में चर्चा होती है तो सबसे पहले लखवी का ही नाम आता है और हर कोई लखवी पर काफी भरोसा करता है। इसलिए लखवी को काफी खतरनाक आतंकवादी भी माना जाता है। वह जिस अंदाज में आतंकियों को निर्देश देता है और भारत के खिलाफ जंग की बात करता है, उसकी वजह से वह लश्‍कर का एक खास व्‍यक्ति बन गया है।

हर आतंकी लखवी के लिए जान देने को तैयार

लखवी को कैडर्स काफी पसंद करते हैं और जब कभी भी वह भारत के खिलाफ लड़ाई की बात करता है तो तैयार हो जाते हैं। पाकिस्‍तान में उसे जेहादियों का इमाम कहा जाता है। उसने अपने परिवार को लड़ाई के लिए तैयार किया हुआ है और लश्‍कर का हर आतंकवादी उसके लिए अपनी जान देने को तैयार रहता है। यहां तक कि पाकिस्‍तान की एजेंसियों को भी लखवी के 26/11 हमलों में शामिल होने के बारे में पूरी जानकारी है लेकिन इसके बाद भी कोई उसका कुछ नहीं कर सकता है। यह भी पढ़ें-लखवी का भतीजा है बांदीपोर में मारा गया लश्‍कर आतंकी अबू मूसा!

Comments
English summary
The killing of Abu Musa in an encounter at the Hajin area of Bandipora Kashmir suggests that Zaki-ur-Rehman Lakhvi still is passionate about the Kashmir cause.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X