क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना रनौत के समर्थन में आए हरियाणा के ये मंत्री, अभिनेत्री के लिए की ये मांग

कंगना रनौत के समर्थन में आए हरियाणा के ये मंत्री, अभिनेत्री के लिए की ये मांग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री भाई-भतीजावाद के खिलाफ खुलकर बोल रही एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने अब महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच अब मुंबई निवासी भी कंगना से जबरदस्‍त खफा हो चुके हैं।

kangana
एक बार फिर एक्‍ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्‍मीर से करने के बाद मुंबई में उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी है। शनिवार को मुंबई में कंगना रनौत के इस विवादित बयान के बाद विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गया है। वहीं मुंबई में कंगना के पोस्‍टर पर चप्‍पलों से पिटाई की गई। कंगना के समर्थन में अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी आ गए हैं।

हरियाणा मंत्री अनिल बिज बोले- कंगना रनौत को दी जानी चाहिए पुलिस सुरक्षा

हरियाणा मंत्री अनिल बिज बोले- कंगना रनौत को दी जानी चाहिए पुलिस सुरक्षा

शुक्रवार को अनिल बिज ने कहा कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत को "स्वतंत्र रूप से खुलासे करने की अनुमति दी जानी चाहिए" और उन्हें "पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए"। बता दें ये टिप्‍पणी अनिल विज ने कंगना की मुंबई पुलिस पर विवादस्‍पद टिप्‍पणी के बाद मचे बवाल के बाद की।बता दें अभिनेत्री कंगना रनौत हरियाणा की रहने वाली हैं। यहीं कारण है कि हरियाणा के मंत्री विज ने कंगना की सुरक्षा की मांग की है।

कंगना रनौत बोली मुझे करन जौहर से है खतरा, अभिनेत्री ने पीएम मोदी से मांगी मददकंगना रनौत बोली मुझे करन जौहर से है खतरा, अभिनेत्री ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Recommended Video

Kangana Ranaut को धमकी पर NCW ने लिया संज्ञान, कहा- शिवसेना विधायक की हो गिरफ्तारी | वनइंडिया हिंदी
कंगना को संजय रनौत ने धमकी दी थी कि वह मुंबई ना आएं

कंगना को संजय रनौत ने धमकी दी थी कि वह मुंबई ना आएं

बता दें इससे पहले कंगना रनौत को को शिवसेना विधायक संजय रनौत ने धमकी दी थी कि वह मुंबई ना आएं, इसके बाद कंगना ने चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, मुंबई किसी के बाप की नहीं है। कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि उन्हें 'फिल्म माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस का डर है। इसके बाद से शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच तीखी तकरार हुई।

कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान- बॉलीवुड सितारों का हुआ नारकोटिक टेस्ट तो कई A लिस्टर पहुंच जाएंगे जेलकंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान- बॉलीवुड सितारों का हुआ नारकोटिक टेस्ट तो कई A लिस्टर पहुंच जाएंगे जेल

संजय राउत ने कंगना रनौत को कहा

संजय राउत ने कंगना रनौत को कहा "एक मेंटल केस "

शुक्रवार को, संजय राउत ने कंगना रनौत को "एक मेंटल केस " कहा और कहा "उसे पीओके में जाने दो। सरकार को पीओके में उसकी दो दिवसीय यात्रा के लिए फंड देना चाहिए। अगर सरकार नहीं करती है, तो हम पीओके जाने का खर्च वहन करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, हमारी सरकार कहती है कि पीओके हमारा हिस्सा है। इसलिए, वह किस बारे में बात कर रही है। [प्रधानमंत्री नरेंद्र] मोदी साहेब ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। वह आतंकवादी की तरफ है? उसकी मानसिक स्थिति क्या है? "

कंगना बोली मुंबई 'खून का आदी' है

कंगना बोली मुंबई 'खून का आदी' है

कंगना रनौत जो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत और उनके परिवार के लिए न्याय मांगने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उन्‍होंने अपने इस पोस्‍टर की पिटाई वाले पोस्‍टर पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मुंबई 'खून का आदी' है। अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "सुशांत और पालघर में साधु की हत्या के बाद अब प्रशासन पर मेरी राय व्‍यक्‍त करने पर मेरे पोस्टरों की पिटाई की जा रही है, ऐसा लगता है कि मुंबई को खून की आदी है।"

कंगना ने की थी सुरक्षा की मांग

कंगना ने की थी सुरक्षा की मांग

कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड में ड्रग्‍स से जुड़ी बातें शेयर करके नॉरकोटिस्‍ट की मदद करने के लिए तैयार हुं, लेकिन इसके लिए वह केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहती हूं । उनका कहना है कि वह ना केवल अपने करियर बल्कि अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल रही हैं। सुशांत को कुछ डर्टी सीक्रेट पता थे इसलिए उन्हें मारा गया है। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स का बहुत इस्तेमाल होता है और अगर जांच की गई तो बहुत से ए लिस्टर एक्टर्स का नाम सामने आएगा। एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री का सबसे मशहूर ड्रग्स कोकेन है, वह लगभर हर हाउस की पर्टी में इस्तेमाल होता है और काफी महंगा होता है। लेकिन जब शुरु में आप बड़े और शक्तिशाली लोगों के घरों में जाएंगे तो आपको मुफ्त में मिलेगा। एमडीएमए क्रिस्टल्स को पानी में मिलाया जाता है और कभी कभी ये बिना जानकारी के भी आपको दे दिया जाता है।'

कंगना रनौत के पोस्‍टर की चप्‍पलों से पिटाई होने पर, जानें भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा क्या बोलेकंगना रनौत के पोस्‍टर की चप्‍पलों से पिटाई होने पर, जानें भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा क्या बोले

Comments
English summary
Haryana Minister Anil Vij Said - Kangana Ranaut should be given police security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X