क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिसार: सरकारी गोदाम में गेहूं सड़ने की खबर कवर करने पर पत्रकार के खिलाफ ही केस दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकार अनूप कुंडू पर मानहानि और अवैध घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई जिला पुलिस द्वारा की गई है। बताया जा रहा है कि अनूप ने उकलाना में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम में सड़ रहे गेहूं की खबर को कवर किया था। अनूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर जिले के पत्रकारों ने नाराजगी जताई है।

पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

अनूप कुंडू के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर में कहा गया है कि पत्रकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से अपने चैनल पर फर्जी वीडियो चलाया। 17 जुलाई को उकलाना के डीएफएससी गोदाम में पानी की वजह से गेहूं खराब होने का मामला सामने आया था। पत्रकार ने मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से बात की और इस घटना का वीडियो बनाया था। पत्रकार ने फूड सप्लाई इंस्पेक्टर से भी बात की लेकिन उन्होंने पत्रकार को धमका दिया था।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एक ही दुकान में सरकार बेच रही है चिकन और दूध, भड़की भाजपा ने दिया ये बयानये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एक ही दुकान में सरकार बेच रही है चिकन और दूध, भड़की भाजपा ने दिया ये बयान

सरकारी गोदाम में गेहूं सड़ने की चलाई थी खबर

सरकारी गोदाम में गेहूं सड़ने की चलाई थी खबर

इसके बाद 18 जुलाई को चैनल पर करीब 20 मिनट की स्टोरी चली थी। तब मंत्री करन देव कंबोज ने चैनल से बात करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। मंत्री ने डीएफएससी सुभाष को जांच का सुझाव दिया जिसके बाद पत्रकार समेत कुछ बीजेपी नेता और जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर ने गोदाम का निरीक्षण किया था। इस दौरान गोदाम में सड़ा हुआ गेहूं पाया गया और अधिकारियों ने गलती मानते हुए साउंडबाइट दिया।

मंत्री ने भी कार्रवाई की बात कही थी, बाद में मुकरे

मंत्री ने भी कार्रवाई की बात कही थी, बाद में मुकरे

लेकिन जैसे ही अगले दिन 19 जुलाई को जब करनाल में मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पत्रकार ने गलत जानकारी दी है। इसके बाद 25 जुलाई को पत्रकार ने डीसी हिसार के पास इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत को डीएफएससी हिसार के पास भी भेजा लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया है। इसके बाद 8 सितंबर को पत्रकार के खिलाफ धारा 451, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पत्रकार पर मुकदमे को लेकर जिले भर के पत्रकारों ने स्थानीय मीडिया सेंटर में एक बैठक बुलाई, जहां उन्होंने अनूप पर केस दर्ज किए जाने पर नाराजगी जताई।

Comments
English summary
haryana, journalist, fir, rotten grain, hisar, haryana government, हरियाणा सरकार, हरियाणा पुलिस, हिसार, पत्रकार, एफआईआर
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X