क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेडी IAS अफसर से सीनियर अधिकारी ने कहा- नई दुल्हन की तरह सब समझाना पड़ेगा, फेसबुक पर बयां की शोषण की पूरी कहानी

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हरियाणा सरकार में तैनात 28 साल की एक महिला IAS अधिकारी ने अपने एक सीनियर अफसर पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला आईएएस ने रविवार को फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ हो रहे यौन शोषण का खुलासा किया है। शिकायतकर्ता महिला अफसर के मुताबिक, वह अब तक राष्ट्रपति कार्यालय और भारत सरकार को 53 शिकायती मेल लिख चुकी हैं, लेकिन अब तक आरोपी अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बहरहाल इस हाई प्रोफ़ाइल मामले पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन से जांच करवाने की बात कही है। वहीं विविदित अधिकारी ने कहा कि मुझे पहले से ही अंदेशा था कि 'ये ऐसा कुछ कर सकती हैं, इन के मन में तनाव है और इन्हें फील्ड की बजाए हमारे पास पता नहीं क्यों लगा दिया गया, हिदुस्तान है, हिन्दुस्तान ऐसे ही चलता रहेगा।

लेडी IAS अफसर से सीनियर अधिकारी ने कहा- नई दुल्हन की तरह सब समझाना पड़ेगा, फेसबुक पर बयां की शोषण की पूरी कहानी

महिला अधिकारी ने घटना का विवरण देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। शिकायतकर्ता महिला आईएएस के मुताबिक, 10 मई को उन्होंने रेवाड़ी के कोसली तहसील में SDJM की अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान और DVD सहित अन्य दस्तावेज बतौर सबूत जमा कर दिए थे। शिकायत करने वाली महिला आईएएस अधिकारी पशुपालन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं, जबकि उन्होंने सुनील के गुलाटी नाम के जिस अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वह इसी विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीच सड़क डिवाइडर पर ही अश्‍लील हरकत करने लगा कपल, महिला ने उतार दिए आधे कपड़े और फिर...इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीच सड़क डिवाइडर पर ही अश्‍लील हरकत करने लगा कपल, महिला ने उतार दिए आधे कपड़े और फिर...

अपने फेसबुक पोस्ट में शिकायतकर्ता महिला आईएएस ने कहा है कि सुनील गुलाटी उनको बेवजह तंग करते हैं। गाहे-बगाहे अपने कार्यालय में बुलाकर घंटों बिठा कर रखते हैं और उनको अक्सर धमकाया जाता है। महिला आईएएस के मुताबिक गुलाटी ने उन्हें 22 मई को अपने ऑफिस में बुलाया और उन्हें धमकाया। मुझसे सवाल किया कि मैं फाइलों पर यह क्यों लिख रही हूं कि विभाग ने गलत किया है। उन्‍होंने धमकाते हुए कहा कि अगर उन्होंने आधिकारिक फाइलों पर विपरीत टिप्पणियां लिखना बंद नहीं किया तो उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट को खराब कर दिया जाएगा।

महिला आईएएस के मुताबिक उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें एक नई - नवेली दुल्हन की तरह सबकुछ समझाना पड़ेगा और वह मुझे उसी तरह से समझा रहे हैं। मुझे उनका व्यवहार अनैतिक लगा। छह जून को वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें शाम पांच बजे अपने दफ्तर में बुलाया और उनसे शाम 7 बजकर 39 मिनट तक वहीं रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं मेज की दूसरी तरफ उनके सामने बैठी थी। उन्होंने मुझसे कहा कि उनकी कुर्सी के नजदीक आऊं। जब मैं मेज की दूसरी तरफ पहुंची तो उन्होंने मुझे कंप्यूटर चलाना सिखाने का दिखावा किया। मैं अपनी कुर्सी पर वापस चली गई। कुछ देर बाद वह खड़े हुए और कोई कागज ढूंढते हुए मेरी कुर्सी के करीब आए और कुर्सी को धक्का दिया।

Comments
English summary
A 28-year-old IAS officer working in a Haryana govt department has accused a senior officer of sexually harassing her for writing "adverse comments on official files".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X