क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थकर्मियों को हरियाणा सरकार देगी डबल सैलरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजों को देख रहे मेडिकल स्टाफ को डबल सैलरी दी जाएगी। हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है। खट्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमित के मरीजों के इलाज या देखभाल में लगे सभी लोगों को दोगुना वेतन दिया जाएगा। जब तक कोरोना खत्म नहीं होता तब तक इन लोगों को डबल सैलरी मिलती रहेगी।

किस-किस को मिलेगी दोगुनी सैलरी

किस-किस को मिलेगी दोगुनी सैलरी

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना के इलाज में जो भी लोग जुटे हुए हैं। जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, टेस्टिंग लैब का स्टाफ, एंबुलेंस स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। इन सबको जब तक ये महामारी चलेगी, दोगुनी सैलरी दी जाएगी। हरियाणा सरकार प्रदेश के इन कर्मचारियों के लिए बीमा का ऐलान भी कर चुकी है। इसमें डॉक्टरों के लिए 50 लाख, नर्सों को 30 लाख, पैरामेडिकल स्टाफ को 20 लाख और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 10 लाख का इंश्योरेंस है।

सभी सीएमओ के साथ की बैठक

सभी सीएमओ के साथ की बैठक

गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर्स के साथ बैठक की और कोरोना को लेकर विचार विमर्श किया। खट्टर ने कहा, हरियाणा में जनता, सरकार और सभी एकजुट होकर कोरोना को हराने में लगे हुए हैं। सबके प्रयास से ही कोरोना को हराया जाएगा। हमें लोगों में डर नहीं बल्कि एक विश्वास फैलाने की जरूरत है, जिससे इस संकट की घड़ी में हमारा हौंसला बना रहे।

सऊदी अरब में शाही परिवार के 150 लोग कोरोना वायरस से संक्रमितसऊदी अरब में शाही परिवार के 150 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

हरियाणा में आज 8 नए मामले

हरियाणा में आज 8 नए मामले

हरियाणा में कोरोना वायरस के गुरुवार को 8 नए मामले सामने आए हैं। ये झज्जर, पंचकूला, कैथल में मिले हैं। हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई है। हरियाणा के मेवात जिले में सबसे ज्यादा 38 कोरोना के मरीज हैं। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 549 नए मामले आए हैं जिसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 166 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। इस समय देश के अलग-अलग अस्पतालों में 5095 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है और 473 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

Comments
English summary
Haryana govt double doctor nurse salary As long COVID19 pandemic lasts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X