क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला चालक ने ऑटो में लगाया CCTV कैमरा, मनचलों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया कदम

खुद और अन्य महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महिला चालक ने अपने ऑटो में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। हरियाणा के हिसार में ऑटो चलाने वालीं सुनिता ऑटो में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली पहली चालक हैं।

Google Oneindia News

हिसार। खुद और अन्य महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महिला चालक ने अपने ऑटो में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। हरियाणा के हिसार में ऑटो चलाने वालीं सुनिता ऑटो में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली पहली चालक हैं। उन्होंने ये कदम सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि बाकी महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया है ताकि देर शाम उन्हें ऑटो में सफर करने में कोई परेशानी न हो। सुनीता ने अपने ऑटो में सिर्फ सीसीटीवी ही नहीं, बल्कि एलईडी लाइट भी लगाई है।

Auto

हिसार के आजाद नगर में रहने वालीं सुनीता शहर की सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली भी पहली चालक बन गई हैं। सुनीता ने मनचलों की हरकतों के कारण अपने ऑटो में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया। उन्होंने कैमरे के अलावा एलईडी लाइट भी लगवाई है, जिसमें पीछे बैठे यात्री दिखते रहते हैं। ऑटो में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ लगे डीवीआर में 15 दिन की फुटेज सुरक्षित रहती है।

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में रोई पैसेंजर की बच्ची तो अटेंडेंट ने सब काम छोड़ कराया स्तनपान, हर कोई कर रहा तारीफ

सुनीता ने हिसार में ऑटो चलाने वाली पहली महिला चालक हैं। उन्होंने जब ऑटो चलाना शुरू किया था तो लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया था, लेकिन सुनीता ने निराश नहीं हुई और मेहनत करती रहीं। उनके काम से प्रभावित होकर जिला प्रशासन और कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें सम्मान दिया। सुनीता अपनी दो बेटियों और एक बेटे की परवरिश के लिए ऑटो चला रही हैं।

हरियाणा के रोहतक में भी कई महिलाएं ऑटो चलाती हैं। ये महिलाएं गुलाब रंग के कपड़े पहनकर गुलाबी ऑटो चलाती हैं, जिस कारण इन्हें गुलाबी गैंग भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: अनोखी है ये कहानी! बचपन में स्टेशन पर छोड़ गए थे मां-बाप, अब अनाथ बच्चों ने रचाई शादी

Comments
English summary
Haryana: Female Auto Driver Installed CCTV Camera In Auto For Women's Safety.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X