क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कैलिफोर्निया स्‍टेट यूनिवर्सिटी से पढ़े 'जाटलैंड' के किंगमेकर दुष्‍यंत चौटाला

Google Oneindia News

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्‍यंत चौटाला, यह वह नाम है जो इस समय हरियाणा की राजनीति में किंगमेकर बनकर उभरा है। जेजेपी शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी, उसने सिर्फ 10 माह के अंदर पता नहीं कौन सा जादू यहां के वोटर्स पर कर डाला कि 11 सीटों पर बढ़त बना ली। जो ताजा रुझान आए हैं उनमें हरियाणा में बीजेपी को 38 तो कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है और दोनों ही पार्टियों में कांटे की टक्‍कर है। ऐसे में राज्‍य में किसकी सरकार बनेगी यह अब दुष्‍यंत ही तय करेंगे। जानिए हरियाणा के इस लोकल जाट नेता के बारे में और यह भी कि कैसे स्‍कूल और कॉलेज में एडमिशन के साथ ही उन्‍होंने राजनी‍ति में आने की तैयारियां शुरू कर दी थीं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री के पोते और पूर्व डिप्‍टी पीएम के परपोते

पूर्व मुख्‍यमंत्री के पोते और पूर्व डिप्‍टी पीएम के परपोते

तीन अप्रैल 1988 को हरियाणा के हिसार के दारोली में दुष्‍यंत का जन्‍म हुआ। बड़े बेटे अजय चौटाला के बेटे दुष्‍यंत, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते और देश के उप-प्रधानमंत्री रहे चौधरी देवी लाल के परपोते हैं। 31 साल की उम्र में ही देश की राजनीति में अहम रोल प्ले करने की ताकत रखने वाले दुष्‍यंत को यूं तो पॉलिटिक्‍स विरासत में मिलीं लेकिन पहले स्‍कूल और फिर कॉलेज में मिली शिक्षा ने नींव को और पक्‍का कर दिया। शुरुआत शिक्षा हिसार के सेंट मैरी स्‍कूल से हासिल करने वाले दुष्‍यंत का एडमिशन एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूल लॉरेंस स्‍कूल, सनावर हिमाचल प्रदेश में कराया गया।

एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूल से पढ़ाई

एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूल से पढ़ाई

सनावर का लॉरेंस स्‍कूल एशिया का वह प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्‍कूल है जिसने देश को एक नेवी चीफ, एक एयरफोर्स चीफ दिया तो पंजाब और जम्‍मू कश्‍मीर को मुख्‍यमंत्री से नवाजा। पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला, लॉरेंस से ही पढ़कर निकले हैं। इसके अलावा भूटान की रानी जेत्‍सुन पेमा के अलावा हीरो साइकिल्‍स के पंकज मुंजाल और डिलॉयट के चेयरमैन पुनीत रंजन भी इसी स्‍कूल से पढ़े हैं।

राजनेताओं की फौज तैयार करने वाले यूनिवर्सिटी

राजनेताओं की फौज तैयार करने वाले यूनिवर्सिटी

स्‍कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद दुष्‍यंत, अमेरिका की कैलिफोर्निया स्‍टेट यूनिवर्सिटी पहुंचे। दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में आनी वाली कैलिफोर्निया स्‍टेट यूनिवर्सिटी ने भी दुनिया को कई मशहूर राजनेता दिए हैं। हांगकांग की लेबर पार्टी के नेता फर्नांडो चेउंग के अलावा चीन के मकाऊ के मुखिया फर्नांडो चुई यहीं से निकले हैं। इसके अलावा यूनाइटेड अरब एमीरेट्स की पहली महिला वित्‍त मंत्री शेख लुबना खालिद अल कासिमी भी यहीं से पढ़ी हैं। इसके अलावा जुरासिक पार्क जैसी फिल्‍में बनाने वाली स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग भी इसी यूनिवर्सिटी से निकले हैं।

एरिजोना एसेंबली में सम्‍मानित होने वाले पहले भारतीय

एरिजोना एसेंबली में सम्‍मानित होने वाले पहले भारतीय

दुष्‍यंत ने कैलिफोर्निया स्‍टेट यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई मैनेजमेंट में पूरी की। इसके बाद नेशनल लॉ स्‍कूल से लॉ में मास्‍टर्स की पढ़ाई पूरी की। दुष्‍यंत चौटाला पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्हें अमेरिका की एरिजोना एसेंबली में सर्वश्रेष्‍ठ नागरिक सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है। दिलचस्‍प बात यह है कि एरिजोना एसेंबली में भी हरियाणा विधानसभा की ही तरह 90 सीटें हैं। 18 अप्रैल 2017 को उनकी शादी मेघना से हुई जो राज्‍य के पूर्व डीआईजी की बेटी हैं।

Comments
English summary
Haryana election results 2019: Kingmaker Dushyant Chautala a jaat by heart but educated in California State university.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X