क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा रिजल्ट: कांग्रेस बोली एग्जिट पोल भूल जाइए, हम बनाएंगे सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली- हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक को छोड़कर सारे एग्जिट पोल के नतीजे चाहे जो भी रहे हों, कांग्रेस को पूरा यकीन है कि राज्य में अगली सरकार वही बनाने जा रही है। ये दावा किसी और ने नहीं, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने किया है। उनके दावे को इंडिया-टुडे एग्जिट पोल के ताजा अनुमानों से हौसला भी मिला है, जिसमें खट्टर सरकार के लिए खतरे की घंटी बजाई गई है। हालांकि, इस एग्जिट पोल में भी बीजेपी को कांग्रेस से आगे दिखाया गया है, लेकिन कांग्रेस को पूरा यकीन है कि अगली सरकार वही बनाने जा रही है। कुल मिलाकर ताजा एग्जिट पोल आने के चलते 24 तारीख को आने वाले नतीजे को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है।

कांग्रेस को 45 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- शैलजा

कांग्रेस को 45 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- शैलजा

हरियाणा में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पूरे विश्वास के साथ दावा किया है कि एग्जिट पोल के नतीजे बेकार हो जाएंगे, क्योंकि राज्य में उन्हीं की पार्टी अगली सरकार बनाने जा रही है। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में 45 सीटों से ज्यादा जीतने का दावा करते हुए उन्होंने कहा है कि, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ही अगली सरकार बनाएगी।" जब उनसे पूछा गया कि उनके दावों का आधार क्या है तो उन्होंने कहा कि वो पूरे राज्य में उम्मीदवारों से मिले फीडबैक के आधार पर ही ऐसा कह रही हैं। अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने ये भी दलील दी है कि कुछ लोग वोटिंग से पहले ही ओपिनियन पोल के नाम पर इसी तरह की बातें कह रहे थे। उनके अनुसार, "मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी।"

इंडिया टुडे एग्जिट पोल में त्रिशंकु सरकार

इंडिया टुडे एग्जिट पोल में त्रिशंकु सरकार

वैसे कांग्रेस के दावे को इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के ताजे एग्जिट पोल से बड़ी संजीवनी मिली है। इस एग्जिट पोल ने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर खतरे की घंटी बजा दी है। जिसके मुताबिक हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 32 से 44, कांग्रेस को 30 से 42 और जननायक जनता पार्टी को 6 से 10 और अन्य को भी 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यह हरियाणा का एकमात्र एग्जिट पोल है, जिसमें खट्टर सरकार पर खतरा दिखाया गया है, बाकी सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।

कांग्रेस ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल

कांग्रेस ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल

इस दौरान कांग्रेस नेता ने एकबार फिर से ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाया। कुमारी शैलजा ने कहा कि, "एक राजनीतिक पार्टी के रूप में कांग्रेस को लगता है कि देश में बैलट पेपर सिस्टम को फिर से अपनाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि विकसित देशों में भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जाता, इसलिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलट पेपर ही अपनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर असंध क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क के उस कथित विवादित बयान वाले वायरल विडियो का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि ये विडियो फेक है। वैसे इस मामले में चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है और उनको नोटिस भेजा है।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra & Haryana Election Exit Poll Results 2019: सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत, कांग्रेस की हालत खस्ताइसे भी पढ़ें- Maharashtra & Haryana Election Exit Poll Results 2019: सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत, कांग्रेस की हालत खस्ता

Comments
English summary
haryana election: leave exit poll, we will form government-congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X