क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां-बाप नहीं माने तो प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, ICU में कराई गई दोनों की शादी

परिजन नहीं माने तो गुरमुख और कुसुम शहर के देवी भवन मंदिर के पास एक साइबर कैफे में मिले और दोनों ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोहब्बत की राहें आसान नहीं होतीं और इन मुश्किल राहों को देखते हुए ही शायद मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी ने लिखा था, 'ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे...इक आग का दरिया है और डूब के जाना है...।' कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है हरियाणा के हिसार जिले में। यहां शादी की बात पर जब परिजन राजी नहीं हुए तो प्रेमी और प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो परिजनों का दिल पिघल गया और अस्पताल के आईसीयू में ही दोनों की शादी कराई गई।

कॉलेज में हुई दोस्ती और फिर प्यार...

कॉलेज में हुई दोस्ती और फिर प्यार...

नाम ना छापने की शर्त पर अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि हरियाणा के हिसार जिले में पीरनवाली गांव के रहने वाले गुरमुख सिंह और हिसार शहर के विद्युत नगर में रहने वाली कुसुम डीएन कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते थे। पढ़ाई के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई और इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। परिजनों तक बात पहुंची तो उन्होंने दोनों की शादी कराने से साफ इंकार कर दिया। परिजन नहीं माने तो गुरमुख और कुसुम शहर के देवी भवन मंदिर के पास एक साइबर कैफे में मिले और दोनों ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर केमिकल अटैक की धमकी, NSG के एक्शन के बाद गिरफ्त में शख्सये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर केमिकल अटैक की धमकी, NSG के एक्शन के बाद गिरफ्त में शख्स

पिघला मां-बाप का दिल, ICU में बने जीवन साथी

पिघला मां-बाप का दिल, ICU में बने जीवन साथी

कीटनाशक खाने के बाद गुरमुख ने अपने भाई को फोन कर बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर जहर खा लिया है। आनन-फानन में दोनों के परिजन साइबर कैफे की तरफ दौड़े और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर हालत में दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद दोनों के परिजनों का मन बदल गया और अस्पताल के आईसीयू में ही गुरमुख और कुसुम की शादी कराई गई। दोनों को दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस पहनाई गई और कुछ रिश्तेदार व अस्पताल स्टाफ इस शादी के गवाह बने।

गुरमुख ठीक, कुसुम की हालत नाजुक

गुरमुख ठीक, कुसुम की हालत नाजुक

हालांकि दोनों के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उनके बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई लेकिन एक डॉक्टर के सुरक्षाकर्मी ने दोनों को शांत कराया और इसके बाद दोनों पक्षों ने गुरमुख और कुसुम की शादी कराने का फैसला किया। गुरमुख और कुसम दोनों ही फिलहाल बेरोजगार हैं, लेकिन दोनों की जिद और हालत को देखते हुए परिजनों ने उनकी शादी करा दी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गुरमुख की हालत में पहले से सुधार है, जबकि कुसुम की हालत अभी भी स्थिर नहीं है।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: पीड़िताओं ने बताया नशा देकर अंकल के कमरे में भेजा जाता, सुबह बिना कपड़ों के मिलते

Comments
English summary
Haryana: Couple took Poison on Refusal of Love, Got Married in ICU of Hospital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X