क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुटबाजी के भंवर में फंसी कांग्रेस को हरियाणा में एक बार फिर ले डूबेंगे बागी?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। हरियाणा में गुटबाजी की शिकार कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबतों का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा है। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के इस्तीफे के बाद पार्टी की रही-सही उम्मीद भी धूमिल होती दिख रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के बीच खिंची तलवार का खामियाजा का पार्टी हाईकमान पिछले कई वर्षों से झेल रही थी।

Tanwar

हालांकि पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को दूर करने के लिए हाल ही में हरियाणा कांग्रेस की कमान कुमारी शैलजा के हाथ में सौंप दी गई थी, लेकिन बागियों के तेवर कमजोर नहीं पड़े। अशोक तंवर के बाद दिग्गज नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। पूर्व वित्त मंत्री व गृह मंत्री रहे संपत सिंह ने कांग्रेस पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया।

कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर में अपनाए हुए तंवर ने कहा है कि वो अब कांग्रेस का नाश करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रचार करेंगे। साथ ही, पूर्व सीएम हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में पुत्र मोह में पार्टी का सत्यानाश हुआ है। तंवर का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात काम किया था, लेकिन उनका पांच साल का संघर्ष नहीं दिखा, बल्कि 14 दिन की चौधर देखी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा जहां से चुनाव लड़ रहे, वहां जाकर वो कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे।

Tanwar

गौरतलब है कांग्रेस हरियाणा में ही नहीं, पूरे देश में आज अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रही है और माना जाता है कि इसकी वजह कांग्रेस के राजनीतिक विरोधी नहीं, बल्कि पार्टी के आंतरिक विरोधाभास हैं। तंवर के मुताबिक कांग्रेस के ही कुछ नेता 'कांग्रेस मुक्त भारत' अभियान चला रहे हैं। अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए तंवर ने कहा कि मेरा मसीहा ही मेरा कातिल है!

मालूम हो, अशोक तंवर का इस्तीफा हरियाणा कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू गया। तंवर के बाद गुरुग्राम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा, गुरुग्राम यूथ जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर महावीर, व्यापार सेल प्रदेश चेयरमैन, महिला अध्यक्ष समेत दर्जन भर पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर अपने इस्तीफों का ऐलान किया।

Tanwar

दरअसल, अशोक तंवर पार्टी हाईकमान से अपने समर्थकों के लिए 15 टिकट मांग रहे थे, लेकिन जब टिकटों की घोषणा हुई तो तंवर के हिस्से में एक भी सीट नहीं आयी। यही नहीं, तीन दिन पहले नाराज़ तंवर ने अपने समर्थकों के साथ राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी के घर के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया था।

Tanwar

तंवर के इस्तीफ़े के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी जा सकते हैं, लेकिन इसका खंडन करते हुए तंवर ने कहा कि अगर ऐसा करना होता तो वो पहले ही कर चुके होते। बकौल तंवर, मैं किसी भी दल में शामिल नहीं हुआ हूं, अब मैं आराम करूंगा।

इससे पहले, पूर्व हरियाणा कांग्रेस अशोक तंवर ने पार्टी पर 5 करोड़ रुपए लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था। अशोक तंवर ने सोहना सीट के लिए 5 करोड़ में टिकट बेचे जाने का आरोप सरेआम लगाया था, जिसके बाद अशोक तंवर के कांग्रेस में बने रहना मुश्किल था। मार्गरेट अल्वा का उदाहरण तो यही कहता है कि कांग्रेस नेतृत्व इस बात को बर्दाश्त नहीं करता।

Tanwar

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे तंवर ने पार्टी के उन नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि कमजोर व गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले परिश्रमी कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है, क्योंकि लगता है कि धन, ब्लैकमेलिंग और दवाब की नीति काम कर रही है। वहीं, नई प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का कहना है कि अब अशोक तंवर का चैप्टर बंद हो चुका है और वह चुनाव जीतने की कोशिशों में लगी है।

Tanwar

उल्लेखनीय है अशोक तंवर को पांच वर्ष पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंपी थी, लेकिन सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद पर लौटते ही अशोक तंवर की कुर्सी चली गई है। तंवर का आरोप है कि कांग्रेस में राहुल गांधी के वफादार नेताओं को पार्टी में किनारे लगाया जा रहा है।

Tanwar

तंवर की बात में दम तो लगता है, क्योंकि अशोक तंवर की ही तरह मुंबई में कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी बगावती रूख अख्तियार किए हुए हैं। अशोक तंवर की ही तरह संजय निरुपम का भी आरोप है कि राहुल गांधी से जुड़े लोगों की उपेक्षा की जा रही है। दरअसल, संजय निरुपम भी उन नेताओं में शुमार किए जाते हैं, जो सोनिया गांधी के आलोचक हैं।

यह भी पढ़ें- संजय निरुपम ने खड़गे के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-ऐसे नेता कांग्रेस को बचाएंगे या निपटाएंगे

Comments
English summary
After haryana congress chief ashok tanwar resignation from congress new struggle begin for congress in haryana. Haryana congres leader and Ex cm Bhpendra Hooda shows first their power to congress high command.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X