क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा कांग्रेस में मचा घमासन, अशोक तंवर ने लगाया 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। तंवर का आरोप है कि कांग्रेस ने पुराने लोगों को नजरअंदाज करके नए शामिल होने वाले लोगों को टिकट दिया जा रहा है। यही नहीं तंवर ने पार्टी के उपर 5 करोड़ रुपए में टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है। तंवर समर्थक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा, गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुजाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगाए

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुजाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगाए

अशोक तंवर के समर्थक सुबह से कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना दे रहे थे। दोपहर बाद खुद तंवर भी वहां पहुंचे। इसके बाद एक कार की छत पर चढ़कर अशोक तंवर ने भी नारेबाजी में समर्थकों का साथ दिया। प्रदर्शनकारी वहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुजाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगाए। अशोक तंवर ने कहा कि आज राजनीति हत्या करने का प्रयास है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भाजपा में विधायकों की टिकट कट सकती है तो इन निक्कमे विधायकों की क्यों नही कट सकती।

सोहना विधानसभा का टिकट पांच करोड़ में बेचा गया

सोहना विधानसभा का टिकट पांच करोड़ में बेचा गया

उन्होंने कहा, 'पांच साल तक हमें कांग्रेस को खून-पसीन बहाया। हरियाणा का नेतृत्व खत्म हो चुका है। हम पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन टिकट उन्हें दिया जा रहा है जो पहले कांग्रेस की आलोचना करते थे और हाल ही में पार्टी में शामिल हो गए। तंवर ने दावा किया कि सोहना विधानसभा का टिकट पांच करोड़ में बेचा गया। उन्होंने कहा, हम स्थिति को ठीक करेंगे। अगर टिकट का बंटवारा गलत तरीके से किया गया है तो उनकी जीत भी नहीं हो सकती।

'बीते 5 साल में मैंने पार्टी को खून-पसीने से राज्य में सींचा है'

तंवर ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनी नहीं थी बल्कि बनवाई गई थी। उन्होंने कहा, 'आज बीजेपी के 14 विधायक ऐसे हैं जिन्हें कांग्रेस से भगा दिया गया। सात सांसद ऐसे हैं जिनका बैकग्राउंड कांग्रेस का रहा है। बीजेपी ने मुझे भी 6 बार ऑफर दिया लेकिन मैंने कभी स्वीकार नहीं किया। बीते 5 साल में मैंने पार्टी को खून-पसीने से राज्य में सींचा है। राजस्थान में नेतृत्व को खत्म किया जा रहा है। हम हमेशा से अपनी पार्टी को लेकर समर्पित रहे हैं।

पीएम मोदी का रोका था कार्यक्रम, चेन्नई दूरदर्शन का अधिकारी निलंबितपीएम मोदी का रोका था कार्यक्रम, चेन्नई दूरदर्शन का अधिकारी निलंबित

Comments
English summary
Haryana Congress leader Ashok Tanwar says ticket for Sohna assembly seat was sold for Rs 5 Crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X