क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: सीएम ऑफिस का फोन हैक कर बीजेपी नेता से मांगी 12 लाख की रंगदारी, खुद को बताया खट्टर का चचेरा भाई

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में एक बीजेपी नेता को उनके मोबाइल फोन पर चंड़ीगढ़ के लैंडलाइन नंबर से फोन आय़ा था, जिसमें उनसे दुबई के एक अकाउंट में 60 हजार दिरहम(लगभग 12 लाख रुपए) जमा करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, फोन कॉल करने वाले ने खुद को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को चचेरा भाई बताया था। इसके बाद में एक अन्य कॉल में सीएम खट्टर का मीडिया एडवाइजर बताया था।

दुबई के अकाउंट में मांगे 12 लाख रुपए

दुबई के अकाउंट में मांगे 12 लाख रुपए

फिरौती भाजपा नेता चंद्र प्रकाश कथूरिया से मांगी गई है। फिलहाल कथूरिया ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वहीं मामले की जानकारी होने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इसे गंभीरता से लिया है और खुद पुलिस की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भाजपा के अनुभवी नेता चंद्र प्रकाश कथूरिया हरियाणा स्टेट फेडरेशन कॉ-ऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड के प्रमुख हैं।
कथूरिया ने बताया कि, मुझे 16 अक्टूबर को मेरे मोबाइल फोन पर लैंडलाइन नंबर से चार काल्स आईं थी। इसमें कॉलर ने मुझे 60 हजार दिरहम दुबई में जमा करने के लिए कहा था।

खुद को बताया सीएम खट्टर की चचेरा भाई

खुद को बताया सीएम खट्टर की चचेरा भाई

उन्होंने बताया कि, कॉलर ने व्हाट्सऐप नंबर पर अपना अकाउंट नंबर भी भेजा था। उन्होंने बताया कि, लैंडलाइन से आई कॉल में फोन करने वाले ने खुद को विश्वनाथ यादव खट्टर बताया और दावा किया कि वह सीएम खट्टर का चचेरा भाई है। जब मैंने उससे पूछा कि, खट्टर और यादव नाम एक साथ कैसे हो सकते हैं , तो उनकी कहा कि, यही मेरा सही नाम है। इसके बाद एक और कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने खुद का नाम राजीव जैन बताया और कहा कि, वह सीएम खट्टर का मीडिया एडवाइजर है।

फोन सीएम ऑफिस के चौथे तल से किया गया

फोन सीएम ऑफिस के चौथे तल से किया गया

कथूरिया ने कहा कि, मैं राजीव को जानता हूं, यह उनकी आवाज नहीं है। इसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी। इसके बाद मुझे दो व्हाट्सऐप कॉल्स भी आईं। इसमें भी इसी तरह की मांग रखी गई और एक बैंक अकाउंट नंबर भी भेजा गया। इसके बाद चंद्र प्रकाश कथूरिया ने इसकी जानकारी सीएम मनोहर लाल खट्टर और करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कथूरिया को फोन सीएम ऑफिस के चौथे तल से किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम खुद इस मामले की जांच करा रहे हैं।

<strong>#Self4Society: पीएम मोदी ने लॉन्च किया 'मैं और हम ऐप' कहा-हमें दुनिया की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा</strong>#Self4Society: पीएम मोदी ने लॉन्च किया 'मैं और हम ऐप' कहा-हमें दुनिया की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा

जिस व्हाट्सऐप से मैसेज आय़ा वह ब्रिटेन का नंबर है

जिस व्हाट्सऐप से मैसेज आय़ा वह ब्रिटेन का नंबर है

सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने कहा कि, यह एक गंभीर मामला है। लैंडलाइन नंबर सीएम ऑफिस का है। शायद किसी ने लैंडलाइन नंबर को हैक किया है। लेकिन यदि हुआ है तो यह गंभीर विषय है इसकी जांच होनी चाहिए। कथूरिया ने करनाल सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने जांच के लिए पांच सदस्यी टीम बनाई है। सीएम ऑफिस की लास्ट 100 कॉल्स का डेटा निकाला गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस सीएमओ स्टॉफ से पूछताछ कर रही है और अभी तक सभी लोगों ने ऐसी किसी कॉल को करने से इंकार किया है। वहीं जिस व्हाट्सऐप से मैसेज आय़ा वह ब्रिटेन का नंबर है।

<strong>Indigo का दिवाली सेल: 899 रुपए में बुक कराएं फ्लाइट का टिकट</strong>Indigo का दिवाली सेल: 899 रुपए में बुक कराएं फ्लाइट का टिकट

Comments
English summary
Haryana CM Office Number Used For Extortion Call to BJP Leader Caller Who Claimed to be Khattar's Cousin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X