रेवाड़ी गैंगरेप: BJP विधायक बोलीं, नौकरी ना मिलने से हताश युवा कर रहे हैं रेप
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में राज्य की सीबीएसई टॉपर से हुए गैंगरेप पर बीजेपी की विधायक ने विवादित बयान दिया है। उचाना कलां से भाजपा विधायक प्रेमलता ने बलात्कार के बढ़ते मामलों के लिए बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, वे निराश हो जाते हैं और ऐसे (बलात्कार) अपराध करते हैं। प्रेमलता के इस बयान ने पहले ही बेरोजगारी के मुद्दे पर घिरी बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बलात्कार की वजह युवाओं की बेरोजगारी
एक कार्यक्रम के दौरान रेवाड़ी गैंगरेप मामले पर सवाल पूछे जाने पर बीजेपी विधायक प्रेमलता ने कहा, समाज में एक नई चीज या परम्परा शुरू हो गई है कि लड़कियों को देखते ही आदमी की नजर गलत हो जाती है। जो रेप की घटनाएं हो रही हैं उसका कारण युवकों को रोजगार ना मिलना और हताश होना है। ऐसे बच्चों को अपना भविष्य नजर नहीं आता है। विधायक ने कहा कि सरकार ने ऐसे अपराधों के लिए फांसी की सजा की प्रावधान किया है लेकिन कानून लागू होने में अभी समय है।

तीन दिन बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 साल की एक बोर्ड टॉपर रह चुकी छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन गिरफ्तारी अभी तक किसी की नहीं हुई। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी ने आरोपियों का सुराग देने वालों के खिलाफ 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, एसपी नाजनीन बसीन ने रेवाड़ी के जिला अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की स्थिति अब ठीक है और आरोपी की पहचान भी की जा चुकी है।
मैले ना हो जाएं पत्नी के पैर इसलिए पूर्व पीएम ने उन्हें उठा लिया पीठ पर

रेप के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट जिम्मेदार
यह पहली बार नहीं है जब किसी रेप की घटना पर किसी बीजेपी नेता ने इस तरह का विवादित बयान दिया है। मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट जिम्मेदार हैं। नंदकुमार चौहान ने कहा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट की वजह से मासूमों के मन में मानसिक विकृतियां आ रही हैं। चौहान ने कहा, 'मुझे लगता है कि आजकल स्मार्टफोन और इंटरनेट सुलभता से उपलब्ध हैं। मोबाइल में अश्लील चीजें छोटे-छोटे बच्चे देखते हैं, इससे उनके कोमल मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मीडिया में भी इस तरह की बातें आती ही रहती हैं।'
अधिक हरियाणा समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!