क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खट्टर-हुड्डा से ज्यादा गूगल पर सोनाली फोगाट को सर्च कर रहे हैं लोग, जानना चाहते हैं बहुत कुछ

Google Oneindia News

चंडीगढ़। इन दिनों हरियाणा राज्य चुनावी हवा की गिरफ्त में है, बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 24 तारीख को आएंगे, इस चुनावी कुंभ के लिए सारी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है, मुकाबला काफी दिलचस्प है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी लोग इस चुनाव से संबंधित बातों को जानने को उत्सुक हैं लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि इस वक्त गूगल सर्च ईंजन पर लोग सबसे ज्यादा आदमपुर से भाजपा की प्रत्याशी और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को सर्च कर रहे हैं।

गूगल ट्रैंड रिपोर्ट में टॉप पर सोनाली फोगाट

गूगल ट्रैंड रिपोर्ट में टॉप पर सोनाली फोगाट

11 स‍ितंबर से 10 अक्टूबर के गूगल ट्रैंड रिपोर्ट कहती है कि लोगों ने सोनाली फोगाट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ज्यादा सर्च किया है, हालांकि खट्टर को लोग हुड्डा से ज्यादा खोजा है लेकिन सोनाली फोगाट ने सर्चिंग के मामले में इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है। लोग इस वक्त सोनाली फोगाट से जुड़ी हर बात तो जानने को बेकरार हैं।

यह पढ़ें: 'पीसी चाको ने प्रताड़ित नहीं किया होता तो जिंदा होतीं मेरी मां'यह पढ़ें: 'पीसी चाको ने प्रताड़ित नहीं किया होता तो जिंदा होतीं मेरी मां'

गूगल पर सोनाली फोगाट की उम्र सर्च कर रहे हैं लोग

गूगल पर सोनाली फोगाट की उम्र सर्च कर रहे हैं लोग

वो सोनाली की उम्र, लाइफस्टाइल, बॉयोग्राफी को खोज रहे हैं, सोनाली के पत‍ि के बारे में भी लोग सर्च कर रहे हैं ज‍िनकी संदिग्ध अवस्था में 2016 में मौत हो गई थी। गूगल ट्रैंड के मुताबिक, 2 अक्टूबर से पहले सोनाली फोगाट को न के बराबर सर्च किया जा रहा था। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की और सोनाली फोगाट को टिकट देने की घोषणा की तो वे गूगल पर ट्रैंड करने लगीं। लोगों ने उन्हें इतना सर्च किया है कि वे हुड्डा और खट्टर से आगे निकल गई हैं।

 खट्टर-हुड्डा से ज्यादा लोग सोनाली फोगाट को सर्च कर रहे हैं

खट्टर-हुड्डा से ज्यादा लोग सोनाली फोगाट को सर्च कर रहे हैं

गूगल ट्रैंड पर यदि इन तीनों नेताओं की तूलना करें तो भारत में सोनाली फोगाट को 45%, मनोहर लाल को 40% जबकि भूपेंद्र सिंह को 15% सर्च किया गया है। वहीं, विदेशों की बात करें तो सोनाली को ऑस्ट्रेलिया, कतर, कनाडा मे भी सर्च किया गया है। विदेशों में भी हुड्डा और मनोहर की सर्चिंग कम है।

कौन हैं सोनाली फोगाट

कौन हैं सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट tik tok स्टार के साथ-साथ टीवी अभिनेत्री भी हैं, उन्होंने टीवी शो 'अंबा' में काम किया है। आदमपुर विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट थमा दिया। इस सीट पर सोनाली का मुकाबला कुलदीप बिश्नोई से होगा। टिक टॉक पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। लोग उनके वीडियोज को खूब पसंद करते हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले सोनाली ने कहा कि हमारे सभी फॉलोवर्स हमें समर्थन देंगे, पार्टी ने हमें काम करने की ताकत दी है। निश्चित ही चुनाव में हमारी जीत होगी।

सोनाली के पति भी भाजपा में थे

गौरतलब है कि सोनाली के पति संजय फोगाट भाजपा नेता थे और उनके निधन के बाद सोनाली भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।

यह पढ़ें: तो क्या सच में पिछले जन्म में ये थे अमिताभ बच्चन, हुआ है उनका पुनर्जन्म!यह पढ़ें: तो क्या सच में पिछले जन्म में ये थे अमिताभ बच्चन, हुआ है उनका पुनर्जन्म!

Comments
English summary
Tik Tok Star and BJP Candidates Sonali Phogat in Google Top Trending, see what people Searched.she filed Filed Nomination From Adampur, haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X