क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा विधानसभा चुनाव: जमीनी मुद्दों पर फोकस आक्रामक प्रचार अभियान में कांग्रेस ने मारी बाजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- हरियाणा में चुनाव प्रचार में सिर्फ एक दिन पूरा बचा हुआ है। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रचार की रणनीति काफी बदले हुए तेवरों में नजर आई है। पार्टी ने जनता और जमीन से जुड़े मुद्दों को ही उठाकर आक्रामक मुहिम छेड़ा है। मसलन, अभी नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत जो भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है, पार्टी ने उसमें संशोधन की बात कहकर उन लोगों पर डोरे डालने की कोशिश की है, जो इसके कारण परेशानी महसूस कर रहे हैं। पार्टी ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जो चुनाव की हवा पलटने का दम रखते हैं। मसलन दलितों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस ने गहराई से काम किया है और उसे मतदाताओं तक पहुंचाने में भी कामयाब हो रही है। यानि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा के दलितों और कमजोर तबके के लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति भी बनाई है और उसपर अमल करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है। उदाहरण के लिए दलितों को मुफ्त प्लॉट देने का वादा एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है, जो सत्ताधारी बीजेपी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।

जमीन से जुड़े मुद्दे उठाकर आक्रामक प्रचार अभियान

जमीन से जुड़े मुद्दे उठाकर आक्रामक प्रचार अभियान

कांग्रेस ने इस चुनाव में महिलाओं को नौकरियों से लेकर लोकतांत्रिक संस्थाओं में आरक्षण दिलाने का वादा भी किया है। उनके लिए और कई तरह की आकर्षक योजनाओं पर बात की है जो उनके दैनिक जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को चूल्हा खर्च देने का भरोसा दिलाया है। युवाओं को नौकरी, बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के नए अवसरों का विश्वास दिलाया गया है। इसी तरह किसानों को लोन माफी और मुफ्त बिजली जैसे आश्वासन दिए गए हैं। उन्हें प्राकृतिक आपदा के समय मुआवजा देने पर भी फोकस किया गया है। ये सारे ऐसे मुद्दे हैं, जो आम जनता की रोजमर्रा जुड़े विषय हैं और उनको दिल से प्रभावित करने वाले हैं।

दलितों को मुफ्त में प्लॉट देने का भरोसा

दलितों को मुफ्त में प्लॉट देने का भरोसा

कांग्रेस के संकल्प पत्र में दलितों और पिछड़े समाज के लोगों के लिए वादों का पिटारा पूरे विश्वास के साथ खोला गया है। पार्टी ने महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत अनूसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को अपना घर बनाने के लिए 100-100 वर्ग गज की प्लॉट मुफ्त में देने का जो आश्वासन दिया है, इसे गेमचेंजर वादा माना जा सकता है। प्रदेश में करीब 20 फीसदी दलित आबादी है। दलित और पिछड़े समाज के 10वीं तक के छात्रों को 12,000 रुपये और 11वीं से 12वीं तक के छात्रों को सालाना 15,000 रुपये की स्कॉलशिप योजना भी इन मतदाताओं का जोश बढ़ा चुका है।

सामाजिक सुरक्षा पर भी पार्टी का है पूरा जोर

सामाजिक सुरक्षा पर भी पार्टी का है पूरा जोर

कांग्रेस के मुताबिक वो तहसील स्तर पर गरीबों के लिए 'इंदिरा रसोई' के नाम पर 10 रुपये की थाली का इंतजाम करवाएगी तो बुजुर्गों का पेंशन 5,100 रुपये कर देगी। महिलाओं को 55 की उम्र में ही यह पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। हरियाणा में महिलाओं की तरह सभी बुजुर्गों को भी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। गरीबों को 2 रुपये किलो चावल और गेहूं देने का भी वादा किया गया है।

मजदूर वर्ग के लोगों पर भी विशेष ध्यान

मजदूर वर्ग के लोगों पर भी विशेष ध्यान

हरियाणा में कांग्रेस ने मजदूरों से न्यूनतम वेतन बढ़ाने का भी वादा किया है। पार्टी ने कुशल कारीगरों को 14,000 रुपये, अर्ध कुशल कारीगरों को 13,000 रुपये, अकुशल कारीगरों को भी 12,000 रुपये मासिक वेतन दिलवाने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा इसने सभी मजदूरों को ईएसआई कार्ड देने की भी बात कही है। सबसे बड़ी बात ये है कि अबकी बार पार्टी ने बाकी चुनावों की तरह न सिर्फ आम लोगों से जुड़े मुद्दों को सिर्फ आवाज दी है, बल्कि उसने बेहद आक्रामक अंदाज में इसे उन लोगों तक पहुंचाया भी है, जिनके लिए पार्टी ये सब करने की सोच रही है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने PM मोदी को आर्थिक मंदी से निपटने का दिया आइडिया, बोले- कांग्रेस के घोषणापत्र से चुराएंइसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने PM मोदी को आर्थिक मंदी से निपटने का दिया आइडिया, बोले- कांग्रेस के घोषणापत्र से चुराएं

Comments
English summary
haryana assembly elections 2019:congress wins the aggressive campaign by focusing on the ground issues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X