क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहुमत के आंकड़े से दूरी के बीच BJP ने बादल परिवार से दुष्यंत चौटाला को मनाने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, प्रदेश में सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है। शुरुआती रुझानों में ही कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों में जैसा मुकाबला दिख रहा है उससे हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाएं साफ नजर आ रही है। वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी जनतांत्रिक जनता पार्टी (जेजेपी) किंगमेकर की भूमिका दिखाई दे रही है। जेजेपी प्रदेश में तीसरे नंबर पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है। अभी तक सामने आए रुझानों से साफ है कि जेजेपी के सहयोग से ही प्रदेश में नई सरकार बन सकती है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही धड़े दुष्यंत चौटाला को अपने खेमे में लाने की कवायद में जुट गए हैं। बहुमत के आंकड़े से दूर रहने की आशंका के बीच भाजपा ने बादल परिवार से दुष्यंत चौटाला को मनाने को कहा है।

बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, किंगमेकर बनीं JJP

बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, किंगमेकर बनीं JJP

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी 38 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जेजेपी की बढ़त 11 सीटों पर है। ऐसे में हरियाणा में जेजेपी किंगमेकर के रूप में नजर आ रही है। पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने भी साफ कर दिया है कि जेजेपी के हाथ में रहेगी सत्ता चाबी और किंगमेकर हम बनेंगे। इसी बीच अब बीजेपी ने बादल परिवार से दुष्यंत चौटाला को मनाने को कहा है।

बीजेपी ने बादल परिवार से कहा है- वो दुष्यंत चौटाला से बात करें

बीजेपी ने बादल परिवार से कहा है- वो दुष्यंत चौटाला से बात करें

भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए की अहम सहयोगी और अकाली दल के दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल से कहा है कि वो दुष्यंत चौटाला से बात करें। उन्हें मनाने की कोशिश करें कि वो उनकी सरकार को समर्थन दें। ऐसा इसलिए कहा गया है कि क्योंकि बादल परिवार, चौटाला परिवार के काफी करीब रहा है।

बादल परिवार, चौटाला परिवार के काफी करीब रहा

बादल परिवार, चौटाला परिवार के काफी करीब रहा

फिलहाल दुष्यंत चौटाला ने जींद में कहा, हरियाणा की जनता का प्यार मिल रहा है। ये बदलाव की निशानी है। भाजपा का 75 पार का फॉर्मूला फेल हो गया है, अब यमुना पार करने की बारी है। वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आ रहा है कि कांग्रेस भी दुष्यंत चौटाला को समर्थन कर उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है। ऐसी खबर है कि जेजेपी की ओर से सीएम पद की डिमांड की गई है। हालांकि, अभी फाइनल नतीजों के बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ होगी।

इसे भी पढ़ें:- हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में क्या होगा दुष्यंत चौटाला का दांव, खुद किया खुलासा

Comments
English summary
Haryana Assembly Elections 2019: Haryana stares at hung house, BJP asks Badals to reach out to JJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X