क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा विधानसभा चुनाव: इन 40 सीटों पर काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली- 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा प्रदेश के व्यापक दौरे के बाद ये बात कही जा सकती है कि इसबार का चुनाव लोकसभा चुनाव की तरह एकतरफा तो कतई नहीं होता दिख रहा है। पूरे राज्य का मूड देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कम से कम 40 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी को कांग्रेस के उम्मीदवारों से बहुत ही कड़ी टक्कर मिल सकती है। कांग्रेस की बेहतर स्थिति वाली ये सीटें पूरे राज्य में फैली हुई हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इनमें से वे सीटें तो हैं ही, जहां कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, कई वैसी सीटें भी हैं, जहां भाजपा के दिग्गज नेता और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी अपना किस्मत आजमा रहे हैं।

इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार दे रहे हैं कड़ी टक्कर

इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार दे रहे हैं कड़ी टक्कर

हरियाणा कि जिन 40 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की स्थिति दिनोदिन बेहतर होती लह रही है, उनमें महेंद्रगढ़, बादली और ऐलनाबाद जैसी सीटें भी शामिल हैं। बता दें कि महेंद्रगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदवार राव दान सिंह प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं बादली सीट पर पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप वत्स से प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनकड़ को कठिन चुनौती मिल रही है। यहीं नहीं पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के प्रभाव वाले इलाके की खरखौदा और बड़ौदा सीटों पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवारों की स्थिति भी बेहतर

कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवारों की स्थिति भी बेहतर

हमने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र का भी पूरा दौरा किया है। इस सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां अभी हुड्डा के आगे कोई भी उम्मीदवार मुकाबले में नहीं दिख रहा है। हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट की भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। यहां पर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार और पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी बाकी उम्मीदवारों की तुलना में काफी आगे दिखाई दे रही हैं।

ये सीटें निर्धारित कर सकती हैं हरियाणा के नतीजे

ये सीटें निर्धारित कर सकती हैं हरियाणा के नतीजे

हरियाणा में अब सिर्फ तीन दिनों का चुनाव प्रचार ही बाकी रह गया है। हमनें पूरे राज्य के दौरे में जो अनुभव किया है उससे लगता है कि कम से कम 18 विधानसभा सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। ऐसे में बीजेपी के लिए दिक्कत ये है कि उसे अगर 40 सीटों पर कांग्रेस से टक्कर मिल रही है तो कम से कम 7 सीटों पर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और कम से कम एक जगाधरी सीट पर बसपा के उम्मीदवार से भी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। अगर इन तीन दिनों में टिकट बंटवारे के अपने सोशल इंजीनियरिंग के जरिए कांग्रेस पार्टी इन बहुकोणीय मुकाबले में फंसी 18 सीटों में भी अपना प्रभाव दिखाने में सफल रही तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले भी हो सकते हैं।

हरियाणा चुनाव: INLD के कमजोर पड़ने और जाति-वर्ग के मजबूत समीकरण से कांग्रेस को हो सकता है फायदाहरियाणा चुनाव: INLD के कमजोर पड़ने और जाति-वर्ग के मजबूत समीकरण से कांग्रेस को हो सकता है फायदा

Comments
English summary
haryana assembly elections 2019:congress is seen in a very strong position on 40 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X