क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Haryana assembly elections 2019: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए इसमें क्या है खास ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसे पार्टी ने 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है। 'म्हारे सपनों का हरियाणा' के आधार वाक्य से जारी इस संकल्प पत्र में सत्ताधारी दल ने युवा और रोजगार, बिना गारंटी शिक्षा ऋण और सभी गांव में खेल स्टेडियम या जिम बनाने जैसे लोक-लुभावन वादे किए हैं। पार्टी ने पिंक बस सेवा और अंत्योदय मंत्रालय बनाने का भी वादा किया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन को भी मौजूदा 2 हजार रुपये महीने से बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने का वादा किया है। कुल मिलाकर यह घोषणापत्र कृषि, किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस रखा गया है। यह संकल्प पत्र बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में जारी किया गया है।

Recommended Video

Haryana Election,BJP ने जारी किया Manifesto,Farmers,Youth पर focus | वनइंडिया हिंदी
युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा

युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा

भाजपा के संकल्प पत्र में जो मुख्य वादे हैं उनमें से एक महत्वपूर्ण वादा ये है कि इसमें युवा विकास एवं स्वरोजगार नाम से नए मंत्रालय का गठन करने की बात कही गई है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि, हरियाणा स्टार्टअप मिशन शुरू करेगें। चार एंटरप्रेनन्योरशिप सेंटर बनाएंगे। मुद्रा योजना को प्रभावी तरीके से उपयोग। हरियाणा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल। 500 करोड़ रुपये के बजट से 25 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रासंगिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी जिला रोजगार कार्यालयों को मॉडल करियर सेंटर के रूप में अपग्रेड करेंगे। भाजपा ने राज्य के कुशल कारीगरों को 3 लाख रुपये तक बिना गारंटी लोन दिए जाने का भी वादा किया है। संकल्प पत्र कीएक बाद खास है कि इसमें युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए 60 मिनट में लोन उपलब्ध कराने जैसे वादे भी किए गए हैं।

डेयरी और पशु पालन को बढ़ावा देने की बात

डेयरी और पशु पालन को बढ़ावा देने की बात

सभी दुधारु पशुओं का बीमा होगा। उनका नियमित स्वास्थ्य जांच का इंतजाम होगा और जिला स्तर पर पॉली क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। डेयरी और पशु पालन में महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रमों की शुरुआत। सभी पशुओं की आईडी बनेगी और उन्हें पहचान टैग दिया जाएगा। प्रोसेसिंग और सर्टिफिकेशन सेंटर खुलेंगे। गोचारन की जमीन में गौशाला एवं चारा उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के हर ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। गोबर घन योजना का विस्तार होगा। गोमूत्र और गोबर बेचने के लिए संग्रह केंद्र बनाए जाएंगे। मछली पालन के दायरे को 20,000 हेक्टेयर से 40,000 हेक्टेयर करने का प्रयास। झींगा खेती पर विशेष जोर।

खेती और किसानों के लिए बड़े दावे

खेती और किसानों के लिए बड़े दावे

जिन गांवों के भीतर पक्के रास्ते बन चुके हैं, वहां मुख्यमंत्री किसान खेत मार्ग योजना के तहत खेतों के रास्ते को पक्के बनाएंगे। किसान कल्याण प्राधिकरण को 1,000 करोड़ रुपये का बजट देकर उसे मजूबत बनाएंगे। सरकार जोखिम फ्रीम खेती को बढ़ावा देगी। हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक मंडी में मिट्टी परीक्षण के लिए लैब की व्यवस्था होगी। हर 5 गांव पर एक माइक्रोलैब स्थापित करने की कोशिश। किसानों को उच्च उपज वाली प्रमाणित बीजे उपलब्ध कराए जाएंगे। भावांतर भरपाई योजना का विस्तार करके उसमें किन्नू, अमरूद, गाजर और मटर को भी शामिल किया जाएगा। किसानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में डीबीटी के जरिए डाला जाएगा। ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार करेंगे। 1,000 करोड़ रुपये खर्च करके राज्य में 23,00 नहरों पर बने सभी पुलों के उचित रखरखाव एवं नवीनीकरण को सुनिश्चित करेंगे। किसानों केलिए 1 लाख और पंप सुनिश्चित करेंगे। किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता भी बनाएंगे। एसवाईएल नहर के मुद्दे को जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध, जिससे हरियाणा को उसके हि्ससे का पानी मिल से। लखवार, रेणुका और किशायू बांधों का निर्माण तेजी से पूरा करेंगे। मेवात फीडर कैनाल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।

सभी 22 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेगा

सभी 22 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेगा

बीजेपी ने हरियाणा के सभी 22 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ ही मौजूदा मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने के भी दावे किए हैं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रदेश में एक एम्स खोले जाने की भी बात कही है। उनके मुताबिक देश का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट भी हरियाणा में ही खोला जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत की भी बात कही गई है। बता दें कि भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए इस बार लोगों से सीधा संवाद करके सुझाव मांगे थे। राज्य से करीब 1.70 लाख सुझाव आए जिन्हें दो हजार श्रेणियों में बांटा गया। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में गठित कमेटी ने 200 सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया है। बता दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इस चुनाव के नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को होगा।

कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को 70 साल जिंदा रखा, तभी मोदी आज प्रधानमंत्री हैं: अशोक गहलोतकांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को 70 साल जिंदा रखा, तभी मोदी आज प्रधानमंत्री हैं: अशोक गहलोत

Comments
English summary
Haryana assembly elections 2019: BJP issued election manifesto, know what is important in it?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X