क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Haryana Assembly Elecion 2019: मनोहर खट्टर ने ट्वीट कर बताया 'EVM' का मतलब, फिर डिलीट किया

Google Oneindia News

हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज 'ईवीएम' का मतलब बताते हुए एक ट्वीट किया और बाद में उसे डिलीट भी कर दिया। लेकिन जब तक वो इस ट्वीट को डिलीट करते तब तक कई लोग इसे देख चुके थे। राज्य में विधानसभा चुनाव को अब बेहद कम समय बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर ईवीएम का मतलब समझाया।

manohar lal khattar

उन्होंने ट्वीट कर लिखा ईवीएम का मतलब, 'EVM- एवरी वोट फॉर मोदी (हर वोट मोदी को) और EVM- एवरी वोट फॉर मनोहर (हर वोट मनोहर को)'। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर ईवीएम को लेकर निशाना साधा था। विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम का मुद्दा चुनाव नतीजों के बाद भी काफी समय तक उठाया था।

EVM

बता दें भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में चुनाव हमेशा ही एक जटल प्रक्रिया रहे हैं। इसे आसान बनाने के लिए चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग करता है। 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद से भारत में हर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से ही पूरी की जाती है। इस पर कई बार सवाल उठ चुके हैं लेकिन कोई भी इसे गलत साबित नहीं कर पाया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खट्टर ने कहा, 'ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर मोदी, अब कोई कहेगा कि ये लोकसभा चुनाव नहीं है। ऐसे में हमने नारा बदलकर अब ईवीएम का मतलब एवरी वोट फॉर मनोहर कर दिया है। यह पूरे हरियाणा के लिए है। यहां वोट डालोगे बिशंबर को जाएगा, भिवानी में डालोगे घनश्याम को जाएगा। उस उम्मीदवार के माध्यम से हमारे पास आएगा और अच्छे बहुमत से सरकार बनेगी। इससे कोई मतलब नहीं है कि वोट मोदीजी को जाता है या मनोहर को, कमल का बटन ही दबाना है।'

ये बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही हैं। मुख्यमंत्री बवानीखेड़ा में विधायक बिशंबर वाल्मीकि की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 48 साल देख लो और भाजपा शासन के पांच साल देख लो। वे सत्ता भोगने का काम करते हैं और हम ढाई करोड़ के परिवार की सेवा करते हैं।

गौरतलब है कि रविवार को पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया था। जिसे पार्टी ने 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है। 'म्हारे सपनों का हरियाणा' के आधार वाक्य से जारी इस संकल्प पत्र में सत्ताधारी दल ने युवा और रोजगार, बिना गारंटी शिक्षा ऋण और सभी गांव में खेल स्टेडियम या जिम बनाने जैसे लोक-लुभावन वादे किए हैं। पार्टी ने पिंक बस सेवा और अंत्योदय मंत्रालय बनाने का भी वादा किया है।

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन को भी मौजूदा 2 हजार रुपये महीने से बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने का वादा किया है। कुल मिलाकर यह घोषणापत्र कृषि, किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस रखा गया है। यह संकल्प पत्र बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में जारी किया गया था।

उपराष्ट्रपति ने परिवार सहित देखी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी', अमिताभ का काम आया पसंदउपराष्ट्रपति ने परिवार सहित देखी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी', अमिताभ का काम आया पसंद

Comments
English summary
Manohar lal khatar tweeted the meaning of EVM and then delete it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X