क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्वर्ड प्रोफेसर का दावा, 'जहर' है नारियल का तेल, खाने से बढ़ जाता है दिल की बीमारी का खतरा

अपने गुणों के लिए मशहूर नारियल तेल को हाल ही में हावर्ड की एक प्रोफेसर ने जहर बताया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर करीन मिशेल्स ने इस साफ जहर बताया।

Google Oneindia News
Coconut Oil

नई दिल्ली। नारियल का तेल इसके गुणकारी प्रयोगों के चलते काफी पसंद किया जाता है। बाल और चेहरे के लिए नारियल का तेल काफी फायदेंमंद बताया जाता है, वहीं विभिन्न व्यंजनों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। दक्षिण भारतीय राज्यों में तो नारियल का तेल हर परेशानी का सामाधान है। अपने गुणों के लिए मशहूर इस तेल को हाल ही में हार्वर्ड की एक प्रोफेसर ने जहर बताया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर करीन मिशेल्स ने इस साफ जहर बताया।

नारियल तेल में सैचूरेटेड फैट की मात्रा अधिक

नारियल तेल में सैचूरेटेड फैट की मात्रा अधिक

अपने गुणों से सुपरफूड का स्टेटस पा चुके नारियल के तेल को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर करीन मिशेल्स ने जहर बताया है। मिशेल्स के अनुसार नारियल का तेल किसी जहर से कम नहीं और इसे खाने से दिल संबंधित बीमारियां होने के चांस बढ़ जाते हैं। नारियल के तेल में बाकी चीजों के मुकाबले सैचूरेटेड फैट काफी ज्यादा मात्रा में होता है। जहां मक्खन में 63 फीसदी, पोर्क में 39 फीसदी सैचूरेटेड फैट होता है, तो वहीं नारियल के तेल में सैचूरेटेड फैट की मात्रा 80 फीसदी होती है।

इन चार बड़ी कंपनियों की दवाइयां हैं खराब, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो तुरंत रोक देंइन चार बड़ी कंपनियों की दवाइयां हैं खराब, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो तुरंत रोक दें

हो सकती हैं दिल संबंधित बीमारियां

हो सकती हैं दिल संबंधित बीमारियां

मिशेल्स ने कहा, 'डाइट में सैचूरेटेड फैट की ज्यादा मात्रा लेना स्वास्थ्य केलिए सही नहीं है क्योंकि इससे खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है। इसके बढ़ने से दिल की बीमारियों के होने का खतरा होता है। इसिलए ऐसा जान पड़ता है कि नारियल का तेल दिल के लिए अच्छा नहीं है।' जहां मिशेल्स ने नारियल तेल को जहर बताया, वहीं हावर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की डॉक्टर वॉल्टर सी विलेट ने कहा कि ये उतना भी बुरा नहीं है। विलेथ ने कहा कि नारियल एचडीएल कोल्स्ट्रॉल को बूस्ट देता है।

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन्स

विलेट ने कहा कि नारियल का तेल एचडीएल को बूस्ट जरूर करता है, लेकिन फिर भी ये सबसे स्वस्थ्य ऑप्शन नहीं है। सोशल मीडिया पर प्रोफेसर करीन मिशेल्स के नारियल तेल को जहर बताने पर काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं। जहां कुछ लोग ये जानकारी हैरान हैं कि नारियल का तेल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी हो सकता है, वहीं कुछ लोगों ने मिशेल्स के तथ्य को मानने से ही इनकार कर दिया। कई भारतीयों ने भी मिशेल की बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो लोग सालों से नारियल का तेल इस्तेमाल करते आ रहे हैं और स्वस्थ्य हैं।

ज्यादा पीते हैं शराब तो संभल जाएं, जा सकती है याददाश्तज्यादा पीते हैं शराब तो संभल जाएं, जा सकती है याददाश्त

Comments
English summary
Harvard Professor Calls Coconut Oil 'Pure Poison', Says It Increases Cholesterol And Is Bad For Our Hearts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X