क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्ना हजारे को समर्थन पर रामलीला मैदान नहीं जाएंगे हार्दिक पटेल

हार्दिक ने कहा कि वहां जाने का मेरा अभी तक कोई प्लान नहीं है। अकोला में जब मैं गया था तो कुछ लोगों ने मुझे कहा कि अन्ना के आंदोलन में जाना चाहिए

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन किया है लेकिन वह अन्ना के आंदोलन में शामिल होने रामलीला मैदान नहीं जाएंगे। हार्दिक ने कहा कि वह अन्ना के आंदोलन में शामिल होने रामलीला मैदान नहीं जा रहे हैं। अन्ना हजारे किसानों और लोकपाल के लिए , भ्रष्टाचार के लिए जो आवाज उठा रहे हैं, मैं उसका समर्थन करता हूं। शनिवार को अन्ना के आंदोलन में हार्दिक के आने की खबरें थीं, लेकिन वो नहीं आ पाए। उन्होंने अन्ना हजारे से से फोन पर बात करने की कोशिश की।

अन्ना को समर्थन देना चाहिए

अन्ना को समर्थन देना चाहिए

हार्दिक ने कहा कि वहां जाने का मेरा अभी तक कोई प्लान नहीं है। अकोला में जब मैं गया था तो कुछ लोगों ने मुझे कहा कि अन्ना के आंदोलन में जाना चाहिए। मैं दिल्ली अपने दूसरे कार्यक्रम की वजह से आया था। हार्दिक ने कहा कि अन्ना के आंदोलन को समर्थन होना ही चाहिए। हर व्यक्ति को समर्थन देना चाहिए। वह लोकपाल और किसानों की बात करते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं, तो खुलकर समर्थन देना चाहिए। हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं अभी अन्ना से मिलने नहीं जा रहा हूं लेकिन उनके आंदोलन को मेरा समर्थन है। जहां जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ हर जगह खड़े हैं। गुजरात में भी जरूरत पड़ी तो वहां भी प्रदर्शन करने को तैयार हैं।

सपा-बसपा गठबंधन पर हार्दिक ने ये कहा

सपा-बसपा गठबंधन पर हार्दिक ने ये कहा

बता दें कि अन्ना आंदोलन को बीजेपी की गलत नीति का नतीजा बताते हुए हार्दिक ने कहा कि बीजेपी के कारण ही अन्ना जी को लोकपाल की जगह किसानों की भी बात करनी पड़ रही है ।यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर हार्दिक पटेल ने इसे सही बताते हुए कहा कि बीजेपी मणिपुर और कश्मीर जैसे राज्य में गठबंधन कर लेती है, तो फिर यह दोनों गठबंधन करें तो इसमें गलत क्या है। सपा और बसपा के गठबंधन को मेरा पूरा समर्थन है।

नमो ऐप पर ये बोले हार्दिक

नमो ऐप पर ये बोले हार्दिक

हार्दिक ने नमो ऐप पर पूरी जानकारी नहीं होने की बात करते हुए कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री की जान अहम है, तो किसी भी व्यक्ति की जान कीमती होती है। अगर प्रधानमंत्री की कोई जानकारी गुप्त रहती है, तो किसी व्यक्ति की भी जानकारी गुप्त रहनी चाहिए।

<strong></strong>तेलंगानाः एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 की मौत, सीएम ने व्यक्त की संवेदनातेलंगानाः एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 की मौत, सीएम ने व्यक्त की संवेदना

Comments
English summary
hardik patel reaction on anna hazare movement and sp-bsp alliance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X