क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हार्दिक पटेल, पूरे राज्य में धारा 144 लागू

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल आज से अपने आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। उनके इस अनशन के चलते जूनागढ़ में धारा 144 लगाई गई है। राज्य सरकार ने हार्दिक पटेल को अनशन करने की अमुमति नहीं दी थी। इसके बाद पाटीदार नेता ने ऐलान किया है कि वे किसी भी सूरत में भूख हड़ताल करने का फैसला नहीं बदलेंगे। हार्दिक ने एसजी हाईवे के निकट स्थित अपने आवास पर अनशन शुरु कर दिया है।

Hardik Patel

हार्दिक ने सरकार से गांधीनगर और अहमदाबाद में अनशन करने की अनुमति मांगी थी। जिसे सरकार ने ठुकरा दिया था। हार्दिक पटेल के अनशन के मद्देनजर जूनागढ़ समेत पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। किसी तरह की अनहोने से बचने के लिए सरकार में सूरत, अहमदाबाद और राज्य के कई अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक के समर्थन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सांसद राज बब्बर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद नेता तेजस्वी यादव और ठाकरे भी आएंगे। पाटीदार नेता ने कहा है कि युवाओं को अधिकार और किसानों को सम्मान के लिए अपनी मांग को लेकर इस अनशन के लिए अडिग हैं।

हार्दिक के उपवास में शामिल होने के लिए महेसाणा समेत गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से अहमदाबाद जा रहे पास नेताओं और पाटीदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हार्दिक ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर उनके समर्थन के लिए गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से अहमदाबाद आने का प्रयास कर रहे उनके समर्थकों को हिरासत में लिया जा रहा है।

बता दें कि, अगस्त 2015 को ही गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हुआ था, जिस दौरान काफी उपद्रव हुआ था और सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था। इस हिंसा में 14 लोगों की मौत हुई थी।

<strong>2019 के लिए भाजपा लेकर आई नया नारा, सबका साथ-विकास विकास के बाद अब 'साफ नियत-सही विकास'</strong>2019 के लिए भाजपा लेकर आई नया नारा, सबका साथ-विकास विकास के बाद अब 'साफ नियत-सही विकास'

Comments
English summary
Hardik Patel indefinite hunger strike junagarh gujarat Patidar Anamat Andolan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X