क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्दिक पटेल भाजपा के लिए सिरदर्द या गुजरात की राजनीति के नायक

हार्दिक पटेल ने एक बार फिर राज्य की राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश है. हार्दिक हमेशा कहते रहे हैं कि वो एक नेता नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वो जो भी करते हैं उसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में होती है.

हार्दिक पटेल ने अपने अनशन से कुछ दिन पहले बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो सक्रिय राजनीति में नहीं आना चाहते हैं. वो शिवसेना के बाला साहेब ठाकरे की तरह बनना चाहते हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Getty Images
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

साल 2015 की विसनगर की विशाल रैली से लेकर अहमदाबाद में चल रहे अनिश्चितकालीन उपवास तक, हार्दिक पटेल ने ख़ुद को गुजरात की राजनीति में एक अहम चेहरे के रूप में स्थापित किया है.

पिछले चार सालों में एक फ़्रेश कॉलेज पास आउट की गिनती अब राज्य के गिने चुने नेताओं में होने लगी है. उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ इस तरह बढ़ा कि उनके चर्चे राष्ट्रीय राजनीति में भी होने लगे हैं.

विधानसभा चुनावों के दौरान उस छवि का असर भी देखने को मिला. हालांकि सत्ताधारी पार्टी उनकी लोकप्रियता की बात को ख़ारिज करती है और चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार को उसका परिणाम बताती रही है.

तीन साल के सार्वजनिक जीवन में राजद्रोह के आरोप में उन्हें नौ महीने जेल में रहना पड़ा, निर्वासन का सामना करना पड़ा और छह महीने पड़ोसी राज्य में गुज़ारना पड़ा.

गुजरात के विभिन्न थानों में उन पर 56 केस दर्ज हैं. उनके समर्थक ये मानते हैं कि हार्दिक के प्रभाव की वजह से ही भाजपा को अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा था.

हार्दिक की शुरुआत

राजनीति के जानकार मानते हैं कि हार्दिक की लोकप्रियता जिस तरीके से बढ़ी है, शायद ही किसी नेता ने इतने कम समय में इतनी लोकप्रियता हासिल की हो. वहीं आलोचकों का कहना है कि 2017 के बाद से हार्दिक की लोकप्रियता घटने लगी है.

हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Facebook/Hardik Patel
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संस्थापक और संयोजक हार्दिक पटेल की लोकप्रियता की शुरुआत विसनगर रैली से हुई.

पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक के क़रीबी रहे मनोज पनारा ने बीबीसी गुजराती से कहा, "उन्होंने पढ़े-लिखे पाटीदार युवाओं के बेहतर जीवन के लिए आवाज़ उठाई. यही वजह है कि उन्हें लोगों का साथ मिला. पूरे राज्य के पाटीदार उन्हें सुनने के लिए अहमदाबाद में हुई रैली में आए थे."

हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Facebook/Hardik Patel
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

लोकप्रियता घटी या बढ़ी?

इस आंदोलन में उठी आरक्षण की मांग के बाद कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुईं जिसके बाद पाटीदार बहुल क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया था.

इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई थी. हार्दिक पटेल की लोकप्रियता में उस वक़्त और इज़ाफ़ा हुआ जब उन्हें नौ महीने के लिए देशद्रोह के आरोप में सूरत के लाजपोर जेल भेजा दिया गया था.

हालांकि हिंसा के बाद कई समर्थकों ने अपना समर्थन आंदोलन से वापस ले लिया.

विजपुर के शिक्षक विष्णु पटेल कहते हैं, "2015 में हुई हिंसक घटनाओं में मासूम युवाओं की जान गई जिसके बाद मैंने आंदोलन से ख़ुद को अलग करने का फ़ैसला किया."

आमरण अनशन में अहमदाबाद पहुंचे विष्णु पटेल कहते हैं, "लेकिन अब मेरा मन बदल गया है. मैं यहां आज हार्दिक को समर्थन देने और उन्हें देखने पहुंचा हूं. उनका आंदोलन अब अहिंसक और जायज़ है. पाटीदारों की भलाई के लिए है."

हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Facebook/Hardik Patel
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

अनशन के शुरुआती दिनों में हार्दिक पटेल फ़ेसबुक पर लोगों से लाइव बातचीत कर रहे थे और लोगों से समर्थन मांग रहे थे. आलोचकों का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनकी लोकप्रियता घट रही है और उनकी रैलियों और अनशन में लोग जुट नहीं रहे हैं.

अहमदाबाद के बापूनगर में रहने वाले नरेश पटेल कहते हैं, "उन्हें अब लोगों से समर्थन क्यों मांगना पड़ रहा है?"

हार्दिक के घटती लोकप्रियता के सवाल पर मनोज पनारा कहते हैं कि हार्दिक को अभी भी पाटीदारों का समर्थन हासिल है और दिनों दिन यह बढ़ता जा रहा है.

दूसरी तरफ़ हार्दिक के पुराने साथी पनारा के तर्कों से सहमत नहीं दिखते हैं. हार्दिक पटेल के कभी सहयोगी रहे अतुल पटेल कहते हैं कि वो ज़मीनी स्तर पर अपना जुड़ाव खो चुके हैं और लोगों से अपना संपर्क काट चुके हैं.

वहीं सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल कहते हैं, "अगर हार्दिक पटेल लोगों के साथ काम करना सीख लें तो वो एक अच्छे नेता हो सकते हैं. हमलोगों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं क्योंकि वो अकेले फ़ैसले लेते थे."

हालांकि इन आलोचनाओं के बावजूद अतुल और लालजी हार्दिक के अनशन का समर्थन करते हैं और उनसे मिलने उनके घर भी पहुंचे थे.

हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Facebook/Hardik Patel
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

कौन से पटेल का समर्थन- कड़वा या लेउवा

पाटीदार आंदोलनों ने हमेशा कड़वा और लेउवा पाटीदारों का अलग-अलग नेतृत्व देखा है. दोनों पाटीदार हैं पर अलग-अलग देवताओं को पूजते हैं.

अनशन के दौरान कई बार 'जय उमिया-खोदल' के नारे भी सुनने को मिले हैं. कड़वा पाटीदार उमिया भगवान की पूजा करते हैं, वहीं लेउवा पाटीदार खोदियार को अपना भगवान मानते हैं.

मनोज पनारा कहते हैं, "जय उमिया-खोदल का मतलब यह है कि दोनों तरह के पाटीदार अब एक हैं और एक मकसद के लिए लड़ रहे हैं. अब 2015 जैसा मामला नहीं है. कड़वा और लेउवा दोनों साथ हैं."

वो मानते हैं कि दोनों पाटीदारों को साथ लाना ही हार्दिक पटेल की उपलब्धि है.

हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Facebook/Hardik Patel
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

हार्दिक पटेल की अहमियत

हार्दिक पटेल ने एक बार फिर राज्य की राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश है. हार्दिक हमेशा कहते रहे हैं कि वो एक नेता नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वो जो भी करते हैं उसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में होती है.

हार्दिक पटेल ने अपने अनशन से कुछ दिन पहले बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो सक्रिय राजनीति में नहीं आना चाहते हैं. वो शिवसेना के बाला साहेब ठाकरे की तरह बनना चाहते हैं.

उन्होंने कहा था, "मैं किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ना नहीं चाहता, लेकिन मैं किंग मेकर की भूमिका में रहना चाहता हूं."

जवाहर लाल नेहरू के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर और राजनीतिक विश्लेषक घनश्याम शाह मानते हैं कि हार्दिक पटेल सत्ताधारी भाजपा के लिए असली सिरदर्द हैं.

"उनके अनशन ने खोया समर्थन हासिल किया है. अगर उन्हें कुछ होता है तो उसका परिणाम बुरा हो सकता है." घनश्याम शाह मानते हैं कि हार्दिक का अनशन सही है और कांग्रेस इसका लाभ उठाना चाहती है.

हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन
Facebook/Hardik Patel
हार्दिक पटेल, अहमदाबाद में अनशन, पाटीदार आंदोलन

गुजरात में पटेलों की संख्या निर्णायक भूमिका में है. राज्य की 39 सीटों पर पाटीदार वोटरों का दबदवा है. राज्य में अभी तक चार पाटीदार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पाटीदारों को आरक्षण एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को प्रभावित किए बिना दिया जाए.

आंदोलन की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसका असर राज्य की राजनीति और विधानसभा चुनावों के दौरान देखने को मिला. इस आंदोलन के बाद राज्य में कांग्रेस को नई उम्मीद दिखने लगी और यही कारण है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा, हालांकि वो चुनाव हार गई.


bbchindi.com
BBC
bbchindi.com

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Hardik Patel headache for BJP or hero of Gujarat politics
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X