क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्दिक, अल्पेश, जिग्नेश पर महिला के घर में जबरन घुसने के आरोप, FIR दर्ज

Google Oneindia News

अहमदाबाद। एक महिला ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों नेताओं ने गुरुवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गांधीनगर निवासी कंचनबेन माकवाना नाम की महिला के घर पर छापा मारा था। कंचनबेन मकवाना की शिकायत पर हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन तीनों पर माहौल अशांत करने, गलत सबूत एकत्रित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

कथित शराब अड्डे का भंडाफोड़ करना चाहते थे तीनों नेता

कथित शराब अड्डे का भंडाफोड़ करना चाहते थे तीनों नेता

कांग्रेस विधायक ठाकोर ने निर्दलीय विधायक मेवाणी तथा पटेल एवं एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ गुरूवार को एक महिला कंचनबेन मकवाना के घर पर छापेमारी की और दावा किया कि वे वहां से संचालित कथित शराब अड्डे का भंडाफोड़ करना चाहते थे। इन नेताओं ने गांधीनगर डीएसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित एक महिला के घर पर कथित रूप से छापेमारी करते हुए शराब भी बरामद की थी।

महिला का आरोप पहले रखवायी शराब फिर मरवाया छापा

महिला का आरोप पहले रखवायी शराब फिर मरवाया छापा

वहीं कंचनबेन मकवाना ने आरोप लगाया कि इन तीनों नेताओं के पहुंचने से पहले एक शख़्स उनके घर आया था और उन्हें शराब देकर गया और उन्हें फंसाया जा रहा है।वहीं जिग्नेश ने ट्वीट कर कहा कि कार्रवाई करने के बजाय गुजरात पुलिस हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और उन पर मामला दर्ज कर रही है। यह शर्मनाक है। बता दें कि गुरुवार को नकली शराब पीने की वजह से अडिवाडा गांव के चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके बाद तीनों नेता पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहीं से महिला के घर पर छापेमारी करने का फैसला लिया गया।

हार्दिक का आरोप पुलिस और बीजेपी महिला के साथ हैं

हार्दिक का आरोप पुलिस और बीजेपी महिला के साथ हैं

वहीं पुलिस निरीक्षक वी एन यादव ने बताया कि शिकायत में महिला ने कहा है कि वह शराब नहीं बेचती और उसके घर से बरामद दो पाउच घर में घुसे लोगों ने वहां रख दिए थे। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुजरात पुलिस ने शराब के ठेकेदार पर क़ानूनी प्रकिया नहीं की और हम युवा पर क़ानूनी प्रकिया कर,पुलिस और बीजेपी ने यह साबित कर दिया की गांधी के गुजरात में शराब माफ़िया अपनी मर्ज़ी से कुछ भी कर सकते हैं पुलिस और बीजेपी उनके साथ हैं।

Comments
English summary
Hardik patel Alpesh thakor and Jignesh booked over 'raid' at woman's house in ahamdabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X