क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बॉलीवुड सिंगर ने भागवत को बताया 'आतंकी' और सीएम योगी को बोला 'Rapeman', हुईं ट्रोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जानी-मानी गायिका हार्ड कौर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं, वजह है उनका विवादित पोस्ट, दरअसल हार्ड कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक ऐसे कई पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत को आतंकी बताते हुए देश में हुए कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हार्ड कौर ने लिखा है कि 26-11 का मुंबई हमला हो या पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर अटैक, ये सब किसके इशारे पर हुआ, सबको पता है, कुछ लोग यहां पर आतंक की फैक्ट्री चला रहे हैं।

सिंगर ने भागवत को बताया 'आतंकी'

हार्ड कौर ने Who killed Karkare नामक किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसे S M Mushrif ने लिखा है, गौरतलब है कि एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के चीफ हेमंत करकरे 26.11 हमले में शहीद हो गए थे।

यह पढ़ें: नए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का मुरीद विपक्ष भी, 5 साल पहले गहलोत ने कही थी ये बड़ी बात यह पढ़ें: नए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का मुरीद विपक्ष भी, 5 साल पहले गहलोत ने कही थी ये बड़ी बात

सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग

गायिका ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है उन्होंने सीएम को 'rapeman' कहा है और गाली दी है, उन्होंने अपने पोस्ट में गौरी लंकेश मर्डर केस की भी चर्चा की है, हालांकि हार्ड कौर की इस हरकत के लिए यूजर्स ने उन्हें काफी लताड़ लगाई है लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है लेकिन हार्ड कौर ने यूजर्स को नहीं छोड़ा, उन्होंने यूजर्स की प्रतिक्रिया पर तीखा रिएक्शन दिया है।

कौन है सिंगर Hard Kaur

तरुण कौर ढिल्लन उर्फ हार्ड कौर एक ब्रिटनी-भारतीय रैपर और हिप-हॉप गायिका हैं। वह हिंदी सिनेमा मे बतौर अभिनेत्री और पार्श्व गायिका के रूप में भी कार्यरत हैं। हार्ड कौर खुद को पहली भारतीय महिला रैपर कहती हैं।

पृष्ठभूमि

हार्ड कौर का जन्म 29 जुलाई 1979 को उत्तर-प्रदेश कानपुर में हुआ था। जहां उनकी मां एक छोटे से पार्लर का काम चलाती थीं। कौर बेहद छोटी थीं तभी उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद उनकी मां अपने मायके होशियारपुर वापस आ गयी। साल 1991 में उनकी मां ने एक बिर्टिश नागरिक से शादी रचा ली और इंग्लैंड चलीं गईं। कौर ने अपनी पढ़ाई वंही की, और धीरे-धीरे उनका रुझान हिप-हॉप संगीत की और होने लगा इसके बाद उन्होंने इसमें अपना करियर बनाने की सोची।

करियर

कौर ने सबसे पहले एक ग्लासी गाना गाया, जो यूके के चार्टबस्टर में हिट पर था। उसके बाद साल 2007 में श्रीराम राघवन की फिल्म 'जॉनी गद्दार' के लिए कौर ने 'पैसा फेंक' गाना गाया। जो यंगस्टर्स को बेहद पसंद आया। कौर का पहला सोलो एल्बम 'सुपरवोमेन 2007' में आया। 2008 में कौर ने यूके म्यूजिक अवार्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट का अवार्ड जीता।

यह पढ़ें: मंद मुस्कान वाले ओम बिड़ला पर क्यों फिदा हुई संघ-शाह-मोदी की तिकड़ी?यह पढ़ें: मंद मुस्कान वाले ओम बिड़ला पर क्यों फिदा हुई संघ-शाह-मोदी की तिकड़ी?

हार्ड कौर से जुड़े विवाद

हार्ड कौर ने अपने एक कॉन्सर्ट के दौर खास सिख समुदाय और उनके दसंवे गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिस कारण उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था, जिसके बाद हार्ड कौर ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। प्रस्तुति के दौरान मेरी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया है। मैं एक रैपर हूं और यह संगीत प्रस्तुत करने का मेरा अंदाज था।फिर भी अगर मेरी टिप्पणी से किसी को चोट पहुंची है तो मैं उसके लिए तहेदिल से माफी मांगती हूं।

यह पढ़ें: Delhi Road Safety: हेड कॉन्सटेबल ने गाया रैप Song 'तेरा टाइम आएगा', Video वायरल यह पढ़ें: Delhi Road Safety: हेड कॉन्सटेबल ने गाया रैप Song 'तेरा टाइम आएगा', Video वायरल

Comments
English summary
UK-based singer Taran Kaur Dhillon, better known by her stage name Hard Kaur, is making headlines on social media for deeply controversial comments about RSS and Yogi Adityanath.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X