क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी छोरी को हुआ देशी छोरे से प्यार,शादी में हुई देर तो PM मोदी को किया ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूक्रेन की रहने वाली वेरोनिका खलेबोवा को बागपत के रहने वाले अक्षत से प्यार हो गया। ये प्यार उसे सात समंदर पार भारत ले आया, लेकिन भारत आकर उसकी मुश्किलें बढ़ गई। अक्षत के साथ शादी के सपने संजो कर भारत आने वाली वेरोनिका खलेबोवा को अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। थक हार कर महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेलकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर डाला और उसने मदद मांगी।

<strong>पढ़ें-केले नहीं खरीदने पर 100, टीवी ऑफ करना भूलने पर 500 और घर लेटे आने पर 2000 जुर्माना वसूलता है ये पति</strong>पढ़ें-केले नहीं खरीदने पर 100, टीवी ऑफ करना भूलने पर 500 और घर लेटे आने पर 2000 जुर्माना वसूलता है ये पति

 विदेशी महिला को देशी छोरे से हुआ प्यार

विदेशी महिला को देशी छोरे से हुआ प्यार

बागपत के रहने वाले अक्षत त्यागी रूस में रशियन भाषा सिखाने के लिए गया था। वहीं उसकी मुलाकात यूक्रेन की वेरोनिका से हुई। दोनों में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया। वेरोनिका अक्षत के साथ शादी के लिए बारत आ गई, जहां आकर उसकी मुश्किलें बढ़ गई। स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए उसने जरूरी दस्तावेजो के साथ आवेदन एडीएम कोर्ट में जमा करवाया। लेकिन कई हफ्तों से प्रशासन ने उसके आवेदन को लटका रखा है। 3 सितंबर को उसका वीजा एक्सपायर होने वाला है, लेकिन अब तक उसे मैरिज सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है।

 कर्मचारियों पर परेशान करने का लगाया आरोप

कर्मचारियों पर परेशान करने का लगाया आरोप

वेरोनिका और अक्षत ने बागपत के डीएम पर बिना वजह परेशान करने और मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने में जानबूझकर विलंब करने का आरोप लगाया। दोनों ने अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की उम्मीद के साथ उन्हें ट्वीट किया। वेरोनिका ने ट्विट कर अधिकारियों पर परेशान करने और शादी में देरी करवाने का आरोप लगाते हुए मदद मांगी। उसने कहा कि उसके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं, बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बागपत के डीएम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।

 पीएम से मांगी मदद

पीएम से मांगी मदद

वेरोनिका ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। वेरोनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ट्वीट कर मदद मांगी और कहा कि उसके सभी कागजात पूरे हैं और उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली। दूतावास की तरफ से भी जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन फिर भी बागपत प्रशासन मैरिज सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है। इस लेट लतीफी से परेशान वेरोनिका की शादी लटक गई है। उन्हें उम्मीद है कि पीएम और विदेश मंत्रीलय की ओर से उन्हें मदद मिलेगी।

<strong>पढ़ें-माथे पर लगी बिंदी के चलते महिला को नहीं मिली पेंशन</strong>पढ़ें-माथे पर लगी बिंदी के चलते महिला को नहीं मिली पेंशन

Comments
English summary
In a series of tweets to Union ministers Sushma Swaraj, Rajnath Singh and Prime Minister Narendra Modi, a Ukrainian national lashed out at the Baghpat District Magistrate alleging him of “creating unnecessary hurdles” in registering her marriage, despite furnishing all the required documents.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X