क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- भाजपा की नकारात्मक राजनीति पर जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। तीनों राज्यों में पार्टी की जीत पर उन्होंने कहा कि ये नतीजे सत्ताधारी बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर जीत हैं। उन्होंने कहा, "मैं 3-0 की स्कोर लाइन...से खुश हूं। यह भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक राजनीति पर जीत है।" सोनिया गांधी ने ये टिप्पणी संसद भवन से बाहर निकलते समय की है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- Final Results के बाद मध्य प्रदेश में कितने सफल रहे Exit Polls </strong>इसे भी पढ़ें:- Final Results के बाद मध्य प्रदेश में कितने सफल रहे Exit Polls

"मैं 3-0 की स्कोर लाइन...से खुश हूं"

2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। सभी की नजरें खास तौर से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर टिकी हुई थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार थी। कांग्रेस पार्टी के लिए ये चुनाव बेहद अहम थे, जिसमें आखिरकार पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस की इस जीत के बाद जहां तीनों राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हो वहीं पार्टी के बड़े नेता भी इस जीत को खास मान रहे हैं।

MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान में जीत पर बोलीं सोनिया गांधी

MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान में जीत पर बोलीं सोनिया गांधी

इस जीत पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन ने पहली प्रतिक्रिया दी है। संसद भवन से बाहर निकलते समय उन्होंने कहा, "मैं 3-0 की स्कोर लाइन...से खुश हूं। यह भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक राजनीति पर जीत है।" सोनिया गांधी ने इस टिप्पणी के जरिए सीधे तौर पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं की ओर से निजी हमले किए गए थे।

राहुल बोले- ये जीत किसानों और युवाओं की

राहुल बोले- ये जीत किसानों और युवाओं की

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत किसानों की है, युवाओं की है। हम राज्यों में अपने विजन पर काम शुरू करेंगे। उन्होनें तीनों राज्यों के सीएम को उनके किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने इस दौरान इस बात की तरफ इशारा किया कि 2019 में गठबंधन की जरूरत पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी की विचारधारा एक है।

क्या रहे पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे

क्या रहे पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बहुमत से कहीं ज्यादा सीटें लाकर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ ही कांग्रेस तीनों ही राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। हालांकि मिजोरम में कांग्रेस को जरूर तगड़ा झटका लगा, जहां पार्टी 10 साल से सत्ता में थी लेकिन इस बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। मिजोरम में एमएनएफ ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने का दावा कर दिया है। तेलंगाना में भी कांग्रेस की रणनीति कामयाब नहीं हो सकी। दरअसल तेलंगाना में पार्टी ने टीडीपी से गठबंधन किया था लेकिन उनका ये गठबंधन उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर सका जैसी उम्मीद की गई थी। तेलंगाना में टीआरएस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- #Results2018: बंपर जीत के बाद अब राहुल गांधी के सामने आई ये कठिन चुनौती </strong>इसे भी पढ़ें:- #Results2018: बंपर जीत के बाद अब राहुल गांधी के सामने आई ये कठिन चुनौती

Comments
English summary
‘Happy with 3 0 score’: Sonia Gandhi on Congress’ big wins in assembly elections 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X