क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2जी में बरी होने के बाद ए राजा ने लिखा भावुक खत, इमोशनल हुए मनमोहन सिंह

राजा ने चिट्ठी में मांग की है कि अब जब उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया गया है तो पूर्व पीएम को सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन करना चाहिए जो वह पहले मजबूरीवश नहीं कर पाए थे

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है 'मैंने कहा था कि वो देशहित में काम कर रहे हैं और इसको वो साबित करेंगे'। जिस पर मनमोहन सिंह ने जवाब दिया है कि वो इस बात से खुश हैं कि वो सही साबित हुए। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने देश का सबसे बड़े घोटाला माने जाने वाले 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद को कनीमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। बरी किये जाने से ए राजा काफी खुश हैं। घोटाले में नाम आने के बाद ए राजा से इस्तीफा ले लिया गया था। साथ ही उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।

 'पूर्व पीएम को सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन करना चाहिए'

'पूर्व पीएम को सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन करना चाहिए'

राजा ने चिट्ठी में मांग की है कि अब जब उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया गया है तो पूर्व पीएम को सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन करना चाहिए जो वह पहले मजबूरीवश नहीं कर पाए थे। इधर, मनमोहन ने जवाबी चिट्ठी में लिखा कि वह खुश हैं कि राजा 2जी मामले में दोषमुक्त करार दे दिए गए हैं।

'मैंने 15 महीने जेल में बिताया'

'मैंने 15 महीने जेल में बिताया'

26 दिसंबर को मनमोहन के नाम चिट्ठी में राजा ने लिखा, 'एक दशक पहले इसी दिन मैंने यूएएस लाइसेंस और 2जी स्पैक्ट्र आवंटन को लेकर चिट्ठी लिखी थी। हममे से किसी ने भी हमारी राजनीतिक और निजी जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर कोई कल्पना नहीं की थी। कुछ शक्तिशाली लोगों ने दुष्प्रचार शुरू किया, दब्बू मीडिया द्वारा हजार गुना ज्यादा बढ़ाकर दिखाया गया, और यहां तक कि संसद और न्यायपालिक को भी गुमराह करने में कामयाब रहे। इस वजह से यूपीए सरकार को हार मिली, इसने मेरी जिंदगी से 7 साल ले लिए, जिसमें 15 महीने मैं जेल में बिताया।'

'आपके खत के लिए शुक्रिया'

'आपके खत के लिए शुक्रिया'

हालांकि, इसके जवाब में मनमोहन सिंह ने भी जवाबी खत लिखा है। मनमोहन सिंह ने लिखा कि 'आपके खत के लिए शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि 2जी केस में आप दोषमुक्त करार दे दिए गए। आप और आपके परिवार को इस दौरान काफी दुख झेलना पड़ा है, लेकिन सच्चाई सामने आने पर आपके सभी दोस्तों को राहत मिली है। आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं।'

जिगिशा घोष हत्याकांड: हाईकोर्ट ने दो दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदलीजिगिशा घोष हत्याकांड: हाईकोर्ट ने दो दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली

Comments
English summary
Happy that you stand vindicated in 2G case': Manmohan Singh's response to A Raja's emotional letter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X