
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है...आजादी के उत्सव पर दोस्तों को भेजें जोश और देशभक्ति से भरे ये संदेश
नई दिल्ली। भारत 75वां आजादी का उत्सव मना रहा है। देश के इस खास उत्सव को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभक्ति से सराबोर गीतों की गूंज हर तरफ बज रही है। हर तरफ तिरंगा लहराता दिख रहा है। देशभक्ति से हर तरफ का मौहाल जोश से भर गया है। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों को शुभकामनाएं भेजें, उन्हें देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजे और इस उत्सव को शान से मनाए। कुछ देशभक्ति के गीत, कविता, कोट्स, शायरी यहां पढ़ें.....

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
तन की सर-जमीं से इश्क ओ उल्फत हम भी रखते हैं
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं
ज़रूरत हो तो मर मिटने की हिम्मत हम भी रखते हैं
ये जुरअत ये शुजाअत ये बसालत हम भी रखते हैं
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस जमीं को एक रोज आसमां बनाएंगे
गूंज रहा दुनिया में जय हिन्द का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
मुल्क की हिफाजत करूंगा, यही मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए दिल और जान कुर्बान है
जय हिन्द। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इश्क तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
Happy Independence Day 2022
दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान का है।
तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है, यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिंद का ज्ञान है, तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदूस्तान है.. जय हिंद, जय भारत