क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में 'लुका छुपी': प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी प्रेमिका, गांव वालों ने करा दी शादी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। फिल्‍म 'लुका छुपी' लोगों को खूब पसंद आ रही है। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की यह फिल्‍म लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि छोटे शहर के युवा किस तरह अपने रिलेशन को छिपाते हैं और जब लोगों को इसका पता चलता है तो भूचाल आ जाता है। हालांकि यह फिल्‍म है तो इसमें हैप्‍पी एंडिंग ही हुआ। ठीक ऐसा ही एक मामला बिहार के मधुबनी में सामने आया है। यहां प्रेमी जोड़ा गुपचुप तरीके से लिव इन में रह रहा था। और अब लोगों ने उनकी शादी करा दी है। शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

गांव वाले ही बराती और घराती बने

गांव वाले ही बराती और घराती बने

प्रेमी युगल के शादी में गांव वाले ही बराती और घराती बने। खास बात यह है कि शादी के दौरान गांव वालों ने ही सारी रस्में पूरी कीं। महिलाओं ने मंगल गीत गाए तो पुरुषों ने समधी मिलन किया। मामला मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित हुर्राही गांव का है।

दो परिवार के बीच का विवाद भी हुआ खत्‍म

दो परिवार के बीच का विवाद भी हुआ खत्‍म

इस गांव में ग्रामीणों के प्रयास से एक प्रेमी जोड़े को लेकर दो परिवारों के बीच चला आ रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया। कहा जा रहा है कि एक युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। ऐसे में गांव वालों ने मिलकर कदम बढ़ाया और दोनों की शादी कराई। इस शादी से जहां लड़का-लड़की दोनों काफी खुश हैं, वहीं दोनों परिवार के बीच फैली कड़वाहट भी अब मिठास में बदल गई है।

दहेज मुक्‍त हुई शादी

दहेज मुक्‍त हुई शादी

पहले ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पहल करते हुए दोनों परिवार के लोगों से बातचीत कर दहेज मुक्त विवाह का प्रस्ताव दिया। इसके बाद पंचायत की बैठक में लड़का व लड़की पक्ष से सहमति लेकर दोनों की शादी कराने का फैसला किया गया। इस फैसले से पहले लड़का और लड़की के मांता-पिता से लिखित में बयान लिया गया। इसके बाद गांव के ही महादेव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। इस शादी के फैसले से गांव के सभी लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि दहेज प्रथा को मिटाने के लिए आदर्श विवाह को बढ़ावा देना चाहिए।

Read Also- Air Strike वाली रात जैश के ठिकानों पर क्या हुआ था? सैटेलाइट से मिली तस्‍वीरें बता सकती हैं सबकुछRead Also- Air Strike वाली रात जैश के ठिकानों पर क्या हुआ था? सैटेलाइट से मिली तस्‍वीरें बता सकती हैं सबकुछ

Comments
English summary
Happy Ending of Live in Relation: Villagers made married the couples in Madhubani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X