क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Dhanteras 2020: इन खास बधाई संदेशों के जरिए, अपनों को दें धरतेरस की शुभकामनाएं

Happy Dhanteras 2020: इन खास बधाई संदेशों के जरिए, अपनों को दें धरतेरस की शुभकामनाएं

Google Oneindia News

Happy Dhanteras 2020: आज पूरे देश में (Dhanteras) धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष की (Trayodashi tithi) त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार त्रयोदशी 12 नवंबर रात 09:30 बजे से 13 नवंबर को शाम 05:59 तक रहेगी। यानी धनतेरस की खरीददारी आप आज शाम छह बजे तक कर सकते हैं। इस त्योहार को धन्वंतरि (Dhanvantari) जयंती के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना काल में आप धनतेरस पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने तो नहीं जा सकते हैं लेकिन आप अपने घर बैठे-बैठे दोस्तों और परिजनों तक धनतेरस की शुभकामनाएं तो भेज ही सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि हैं Happy Dhanteras के Quotes और Wishes।

Dhanteras

1. दीप जले तो रौशन आपका जंहा हो, पूरा आपका हर एक काम हो, मां लक्ष्मी की कृप्या बनी रहे आपपर, धरतेरस पर आप बहुत धन्यवान हो। हैप्पी धनतेरस।

2. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे। हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे। भगवान आपको दें ठेले भरभर कर पैसे कि आप चिल्लर पाने को तरसे। हैप्ली धरतेरस।

3. दिनोदिन बढ़ते जाए आपको कारोबार, परिवार पर बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आपपर धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।

4. इस धनतेरस कुछ खास हो, दिलों में खुशियां और घर में खुश का वास हो, हर मोती पे आपका ताज हो, मिटे आपकी दूरियां सब आपके पास हो, ये धनतेरस आपका खास हो।

Dhanteras

5. दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश पुलकित है धरती, जगमग है आकाश पटाखों का शोर, दीयों की कतार विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार धनतेरस की शुभकामनाएं।

6. सोने का रथ चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई।

7. दीपक की रोशनी, मिठाई की मिठास, पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात हर दिन, आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार।

Dhanteras

8. धनतेरस की हैं सबको बधाई, सदा रहे घर में लक्ष्मी माता की परछाई। प्रेम-मोहब्बत से रहना सब, क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।

9. खुशियों की सौगात हो, मां लक्ष्मी का आगाज हो, ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।

10. चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार । मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार।

ये भी पढ़ें- Diwali 2020: दिवाली पर लक्ष्मी का पूजन गणेश जी के साथ क्यों होता है?ये भी पढ़ें- Diwali 2020: दिवाली पर लक्ष्मी का पूजन गणेश जी के साथ क्यों होता है?

Comments
English summary
Happy Dhanteras 2020: Wishes, Greetings, Quotes, Images, WhatsApp and Facebook Status in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X