क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Sunny Leone: जानिए करनजीत कौर वोहरा कैसे बन गईं बॉलीवुड की Hot Baby Doll

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ( Sunny Leone) का आज 38वां जन्मदिन है, उनकी कातिल अदाओं और फिगर पर हर कोई फिदा है, सनी लियोन ( Sunny Leone) ने जब से भारत (India) में कदम रखा है, तब से ही वो तारीफों के लिए कम बल्कि आलोचनाओं के लिए जरूर सुर्खियों में रहती हैं, बावजूद इसके वो आज भारत की लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं, वो उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके बारे में लोग सर्च ईंजन पर सबसे ज्यादा खोजते हैं। साल 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने सनी लियोन को ही सर्च किया था, आपको जानकर हैरत होगी कि इस लिस्ट में सनी लियोन के बाद सलमान खान (Salman Khan) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नंबर था।

सनी का असली नाम करनजीत है

सनी का असली नाम करनजीत है

यहां आपको बताते चलें कि एडल्ट दुनिया की बेताज मल्लिका रह चुकी सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। आपको शायद नहीं पता होगा कि सनी लियोन अमेरिका की भी नागरिक हैं। उन्‍हें जून 2006 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी।

यह पढ़ें: अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को बचा नहीं पाएंगीयह पढ़ें: अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को बचा नहीं पाएंगी

सनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं

सनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं

सनी लियोन अमेरिका की महिला सॉसर लीग टीम से कैलीफोर्निया में कई बार खेल भी चुकी हैं। वो एक सिख परिवार से हैं। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ और वे बाद में दिल्‍ली में रहने लगे और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं। जब वो 13 साल की थीं तब उनका परिवार मिशिगन शिफ्ट हो गया, उसके बाद लेक फॉरेस्‍ट और फिर कैलीफोर्निया।

'बिग बॉस सीजन 4' से रखा भारत में कदम

'बिग बॉस सीजन 4' से रखा भारत में कदम

सिख होने के बावजूद उनके माता-पिता ने उनका दाखिला कैथोलिक स्‍कूल में कराया। क्‍योंकि वो सोचते थे कि पब्लिक स्‍कूल में जाना सनी के लिये सुरक्षित नहीं है, खुदा की ओर से सनी लियोन को बेताज सुदंरता बक्शी गई है जिसका फायदा उन्होंने मॉडलिंग में उठाया जिसके जरिये उन्हें पोर्न की दुनिया में एंट्री मिली।

'बिग बॉस सीजन 4'

जहां पैसा और नाम कमाने के बाद सनी लियोन को भारत में आने का मौका मिला और उन्होंने साल 2010 में 'बिग बॉस सीजन 4' के जरिये भारतीय सरजमीं पर कदम रखा जिसने उनके बॉलीवुड में आने के रास्ते खोल दिए, लियोन को पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म 'जिस्म 2' से पहला ब्रेक दिया था।

और इस तरह सनी बन गई BABY DOLL

और इस तरह सनी बन गई BABY DOLL

तमाम हॉट और इंटिमेट सींस होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप हो गई और सनी को कुछ फायदा नहीं हुआ। 'बिग बॉस 4' और 'जिस्म 2' के बाद इंटरनेट के जरिए सनी की मुलाकात एकता कपूर से हुई जिसने उनके तरक्की के रास्ते खोल दिये। एकता कपूर ने लियोन की इमेज लोगों के दिमाग में चेंज करने के लिए 'शूट आउट वडाला' में उन्हें आयटम गर्ल 'लैला' के रूप में पेश किया जिसने पर्दे पर कमाल कर दिया और फिल्म की तरह गाना भी सुपरहिट हो गया और इसके बाद मार्च 2014 में रिलीज हुई एकता की 'रागिनी एमएमएस 2' जिसने सनी लियोन को बॉलीवुड की 'बेबीडॉल' बना दिया। नतीजा ये है कि आज सनी लियोन को साइन करने के लिए कतारें लगी हुई हैं और उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए लोग बेकरार रहते हैं।

यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Beautiful Hot Actress Sunny Leone Turns 38th Today, Here are some Interesting Facts about Bollywood Hot Baby Doll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X