क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Rajinikanth: जानिए रजनीकांत ने क्यों कहा-इश्क से खूबसूरत कुछ नहीं...

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिल सिनेमा में भगवान का दर्जा प्राप्त रजनीकांत ने अपने जीवन में फर्श से अर्श तक का सफर देखा है। जीवन के इस जंग में उनके साथ हमसाया बना हुआ कोई था तो वो थीं उनकी पत्नी लता रंगचारी। जो पेशे से गायिका और निर्माता थीं। बेहद ही सपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली लता ने जब रजनीकांत से शादी की थी तो सबने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। लेकिन आज यह रिश्ता लोगों के लिए मिसाल बन चुका है, जिसने साबित कर दिया कि प्यार के बल पर हर चीज पायी जाती है, दोनों की शादी सन् 1981 में हुई थी।

लता रंगाचारी इतिराज कॉलेज की स्टूडेंट

लता रंगाचारी इतिराज कॉलेज की स्टूडेंट

मालूम हो कि लता रंगाचारी इतिराज कॉलेज की स्टूडेंट थीं, उन्होंने कॉलेज मैगजीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लिया था, उस वक्त रजनीकांत एक उभरते हुए एक्टर थे। बस इसी मुलाकात के बाद रजनीकांत को लता बेहद भा गईं और उसके बाद शुरू हुआ प्रेम का सिलसिला, जो 26 फरवरी 1981 को तिरुपति मंदिर में शादी में तब्दील हो गया। एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने कहा था, सच पूछिए तो पर्दे पर रोमांटिक रोल करने के बाद भी मुझे ये नहीं पता था कि वाकई में इश्क होता है क्या, ये है भी कि नहीं लेकिन लता से मिलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हां प्यार होता है और ये कुदरत की सबसे खूबसूरत चीज है।

यह पढ़ें: CAB 2019: रूपा गांगुली ने शेयर किया खौफनाक वाकया, कहा-बुर्के में न भागती तो 'खान टाइगर' की बेगम बन जातीयह पढ़ें: CAB 2019: रूपा गांगुली ने शेयर किया खौफनाक वाकया, कहा-बुर्के में न भागती तो 'खान टाइगर' की बेगम बन जाती

रजनीकांत की दो बेटी

रजनीकांत की दो बेटी

मालूम हो कि लता रजनीकांत तमिल फिल्में में प्लेबैक सिंगिंग भी कर चुकी हैं। रजनीकांत की दो बेटी हैं। बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या और छोटी का नाम सौन्दर्या है। उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने साउथ के मशहूर एक्टर धनुष से शादी की है।

असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़

रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है, उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक हवलदार थे।मां जीजाबाई की मौत के बाद चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रजनीकांत को अहसास हुआ कि घर की माली हालत ठीक नहीं है। उन्होंने परिवार को सहारा देने के लिए 'कुली' का भी काम किया।

बालचंदर को पिता का दर्जा

बालचंदर को पिता का दर्जा

उन्होंने 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में दाखिला लिया और अभिनय में डिप्लोमा लिया। रजनीकांत की मुलाकात एक नाटक के मंचन के दौरान फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर से हुई थी। जिन्होंने उन्हें तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागंगाल' (1975) ऑफर की, जिसमें वह खलनायक बने। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इसलिए रजनीकांत, बालचंदर को अपने पिता का दर्जा देते हैं।

यह पढ़ें: CAB को लेकर Assam में बवाल, उड़ानें रद्द, ऋचा-गौहर ने पूछा-असम से कोई न्यूज है?यह पढ़ें: CAB को लेकर Assam में बवाल, उड़ानें रद्द, ऋचा-गौहर ने पूछा-असम से कोई न्यूज है?

Comments
English summary
Rajinikanth born on December 12, 1950 . He is an Indian film actor, media personality, and cultural icon. on his Birthday read his Love Story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X