क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सोनम गुप्ता' के बाद अब सोशल मीडिया पर बर्थ-डे गर्ल 'पूजा' के चर्चे, वजह हैरान करने वाली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2016 में लोगों ने सबसे ज्यादा इंटरनेट पर 'सोनम गुप्ता' को खोजा था क्योंकि किसी सिरफिरे आशिक ने 10 रू. के नोट पर आवेश और गुस्से में आकर लिख दिया था कि 'सोनम गुप्ता बेवफा' है, बस फिर क्या था, इस 'बेवफा सोनम' को खोजने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन किसी को 'बेवफा सोनम' मिली नहीं।

'सोनम गुप्ता' ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं

'सोनम गुप्ता' ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं

उल्टा उसकी बेवफाई पर तमाम किस्सों और अफसानों ने इतना कहर ढ़ाया कि 'सोनम गुप्ता' नाम की लड़कियों का घर से निकलना ही बंद हो गया था, नोटबंदी के उस दौर में जमकर 'सोनम गुप्ता' ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरी थीं।

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक

'सोनम' की तरह आज लोग इंटरनेट पर 'पूजा' को खोज रहे हैं क्योंकि आज फिर किसी सिरफिरे आशिक ने अपने प्यार का इजहार बेहद ही अजीब और बेतूके ढंग से किया है, लेकिन इस बार आशिक साहब ने नोट का सहारा नहीं लिया, बल्कि उल्टी पूरी की पूरी वेबसाइट ही हैक करके सरेआम अपनी प्रेमिका को जन्मदिन विश किया है। आप सोच रहे होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है तो ये बात है उस इंसान की जिसने कल रात जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया था।

'Happy Birthday Pooja'

गौरतलब है कि देश भर में मशहूर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट कल देर रात हैक हो गई थी, वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के होमपेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया। बाद में होम पेज पर 'Happy Birthday Pooja' लिख दिया। काफी वक्त तक विवि की वेबसाइट ऐसी ही रही, जब विवि के छात्रों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र किया, बस उसके बाद तो आग लगनी ही थी, सो लग गई और देखते ही देखते लोगों ने सोशल मीडिया पर 'Happy Birthday Pooja' की पूजा के लिए अफसाने बनाने शुरू कर दिए।

सोशल मीडिया पर लिए लोगों ने जमकर मजे

कुछ यूजर्स ने लिखा कि बस यही दीवानगी रह गई थी देखनी।किसी (पूजा के प्रेमी) ने जामिया की वेबसाइट हैक कर जामिया की साइट पर पूजा के लिए मैसेज छोड़ दिया। वॉव क्या क्रिएटिविटी और इंटेलिजेंस है।"Ppppooja"

अब तो मान जाओ लैला जी यानी पूजा जी'

तो किसी ने लिखा कि Pyaar deewana hota hai 😂, तो कुछ ने लिखा कि आखिर इस पूजा का जामिया की वेबसाइट से क्या संबंध, तो कुछ ने लिखा कि 'अब तो मान जाओ लैला जी यानी पूजा जी', तो बहुत लोगों ने इस पूजा को अपनी तरफ से भी जन्मदिन की बधाई दे दी। फिलहाल सोशल मीडिया पर पूजा की तलाश जारी है और कोई अचरज नहीं होगा कि हमें पूजा के नाम पर बहुत सारी कहानियां पढ़ने को मिले।

जामिला यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को किसने हैक किया?

आपको बता दें कि वैसे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने कहा कि इस मामले को हमारा आईटी डिपार्टमेंट देखेगा। उम्मीद है कि इस पूरे मामले को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि जामिला यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को किसने हैक किया। बता दें, इससे पहले भी कई यूनिवर्सिटियों, मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है।

Comments
English summary
It seems somebody decided to go the extra mile to wish his beloved ‘Pooja’ a happy birthday by hacking the Jamia Milia University’s website.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X