क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धर्मेंद्र हुए 85 के, पत्नी हेमा ने शेयर की पुरानी फोटो, कहा-'आपके प्यार के लिए शुक्रिया'

Google Oneindia News

Happy Birthday Dharmendra: आज हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' यानी कि एक्टर धर्मेंद्र देओल 85 वर्ष के हो गए हैं। लंबे वक्त तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले हैंडसम हीरो में से एक धर्मेंद्र को 'कातिल मुस्कान' का मालिक कहा जाता था, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की छुट्टी हो जाती थी। धर्मेंद्र को जन्मदिन विश करने वालों की आज सोशल मीडिया पर होड़ मची है, लोग जमकर उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं लेकिन सबसे टचिंग विश उनकी धर्मपत्नी,प्रख्यात अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने दी हैं।

Recommended Video

Dharmendra Birthday: Dharmendra ने तुड़वा दी थी Hema Malini की शादी । Unknown Facts । वनइंडिया हिंदी
हेमा ने कहा-'प्यार के लिए शुक्रिया'

हेमा ने कहा-'प्यार के लिए शुक्रिया'

उन्होंने ट्विटर पर अपनी और धर्मेद्र की दो तस्वीरें शेयर की है, जिसके साथ एक बहुत ही प्यारा मैसेज भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि'आज हम, धरम जी का जन्मदिन मना रहे हैं। यह आप सब फैंस का प्यार और दुलार है, जो आज भी हमारी फिल्में देखते और सराहते हैं और हम आपकी यादों में बने रहते हैं। यही वो बात है, जो हमें काम करने करने के लिए प्रेरित करती है और अंत तक इस साथ के लिए हमें आपकी दुआओं की दरकार है। प्यार के लिए शुक्रिया।' हेमा मालिनी का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लोग जमकर उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

यह पढ़ें: सायरा बानो ने कहा-'दिलीप कुमार की सेहत ठीक नहीं उनके लिए दुआ करें'यह पढ़ें: सायरा बानो ने कहा-'दिलीप कुमार की सेहत ठीक नहीं उनके लिए दुआ करें'

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं।

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' और हेमा मालिनी की शादी हिंदी सिनेमा के बड़े धमाकों में से एक थी। कहा जाता है कि हेमा से तब बहुत लोग शादी करना चाहते थे लेकिन हेमा ने धर्मेंद्र को अपना हमसफर चुना, जबकि वो शादी-शुदा और चार बच्चों के पिता थे। आपको बता दें कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। 19 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का विवाह प्रकाश कौर से हो गया था। उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं और दो बेटी विजेता-अजीता हैं।

 हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया इस्लाम

हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया इस्लाम

लेकिन फिल्मों मे आने के बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्रेम हो गया लेकिन हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी और परिवार को छोड़ा नहीं। उन्होंने पहली बीवी को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की इसके लिए उन्हें इस्लाम धर्म भी अपनाना पड़ा था। धर्म परिवर्तन की बात बहुत दिनों तक दोनों सितारों ने छुपाकर रखी थी।

रील और रीयल लाइफ दोनों जगह हिट जोड़ी

मालूम हो कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, ये जोड़ी रील और रीयल लाइफ दोनों जगह हिट है। धर्मेंद्र और हेमा को शादी से दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

खास बातें

खास बातें

  • धर्मेंद्र का असली धरम सिंह देओल है। उनका जन्म पंजाब के कपूरथला जिले में आठ दिसंबर, 1935 को हुआ था।
  • धर्मेंद्र ने करीब 247 फिल्‍मों में काम किया है।
  • अपने बेटे सनी देओल के लिए बनायी फिल्म 'घायल' के लिए साल 1991 में बेस्ट प्रोड्यूसर का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था।
  • जबकि 1997 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था।
  • अमिताभ बच्चन को अपना छोटा भाई कहने वाले धर्मेंद्र साहब को शायरी का भी शौक है।
  • साल 2004 में धर्मेन्द्र बीकानेर से बीजेपी टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं।
  • 'टाइम्स पत्रिका' ने उन्हें दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत अभिनेताओं में शामिल किया था।
  • साल 2012 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया।

यहां देखें: हेमा मालिनी का Tweet, जिसमें कहीं उन्होंने दिल की बात

English summary
Dharmendra turns 85 today, Hema Malini shares pictures with Dharmendra on his birthday, thanks their fans for their love and blessings.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X