क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक के 'अंकल' को हुआ एच1 वायरस तो हेडली ने पूछा 'अंकल कैसे हैं'

Google Oneindia News

मुंबई। शनिवार को छठवें दिन भी अमेरिका से मुंबई हमलों के अभियुक्‍त डेविड हेडली की गवाही जारी है। अभी तक हेडली ने अपनी गवाही में पाकिस्‍तान सरकार, पाक सेना और आईएसआई की ओर से लश्‍कर-ए-तैयबा और दूसरे आतंकी संगठनों को मिल रही मदद के बारे में कई खुलासे किए हैं।

hafiz-saeed-bade-uncle-pakistan

छठवें दिन हेडली ने बताया है कि लश्‍कर-ए-तैयबा के चीफ और मोस्‍ट वांटेंड आतंकी हाफिज सईद को लोग 'बड़े अंकल' कहकर बुलाते हैं। हेडली के इस बयान के बाद साफ है कि हाफिज सईद को पाक में क्‍या रुतबा हासिल है।

'बड़े अंकल' सईद की जिंदगी से जुड़े खास तथ्य

छठवें दिन हेडली की गवाही में सामने आए खास प्‍वाइंट्स इस तरह से हैं।

हाफिज सईद बड़े अंकल

  • हेडली ने आज 26/11 मुंबई हमले में आतंक के कोड वर्ड का खुलासा किया।
  • ईमेल में आतंकी मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को 'अंकल', हाफिज सईद को 'बड़े अंकल 'कहते थे।
  • इसी तरह जेल को अस्पताल और पुलिस को डॉक्टर कहते थे।
  • हेडली की मेल आईडी [email protected] थी।
  • वहीं साजिद मीर [email protected] का प्रयोग कर रहा था।
  • आठ जुलाई को साजिद मीर के साथ बातचीत की।
  • 28 अगस्‍त 2009 को उसने अंकल के बारे में मीर से पूछा।
  • मीर ने बताया अंकल को एच1 वायरस इंफेक्‍शन हो गया है।
  • मीर ने बताया कि डॉक्‍टर अंकल का चेक अप कर रहे हैं।
  • उसने पूछा कि क्‍या अंकल और उनके दोस्‍तों की प्राब्‍लम सॉल्‍व हो गई है।
  • हेडली हाफिज सईद औ लखवी के बारे में चिंतित था।
  • उसे इस बात का पता भी लग गया था कि पाक ने हमलों में जांच शुरू कर दी है।
  • वह मीर से जानना चाहता था कि सईद और लखवी दोनों ठीक हैं या नहीं।
  • मीर ने उसे जवाब दिया कि अंकल बहुत अच्‍छे हैं और बहुत खुश हैं।

क्‍या-क्‍या बताया हेडली ने

  • हमलों के बाद हेडली भारत वापस लौटा।
  • वह 11 और 13 मार्च 2009 को राजस्‍थान गया और उसने कई वीडियोज बनाए।
  • 16 मार्च 2009 को वह पुणे पहुंचा और यहां के सूर्या विला होटल में रुका।
  • मेजर इकबाल के कहने पर हेडली ने पुणे स्थित कई सैन्‍य संस्‍थानों का दौरा किया।
  • मेजर इकबाल ने उसे इंडियन आर्मी के लोगों को रिक्रूट करने को कहा था।
  • उसका मकसद इंडियन आर्मी से जुड़ी जानकारियों को हासिल करना था।
  • उसने पुणे के सैन्‍य संस्‍थानों के साथ ही चाबड़ हाउस का वीडियो भी बनाया था।
Comments
English summary
After exposing the ISI- Lashkar-e-Tayiba nexus in the Mumbai 26/11 attack further yesterday, David Headley will continue his deposition today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X