क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो स्कूली बच्चों का जिमनास्टिक करते Video हुआ वायरल, 5 बार की गोल्ड विजेता नादिया कोमनेची हुईं फैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो स्कूल छात्र सड़क पर बैक फ्लिप करते हुए नजर आए थे। अब इस वीडियो पर जिमनास्टिक में पहली बार परफेक्ट 10 स्कोर हासिल करने वाली एथलीट नादिया कोमनेची की प्रतिक्रिया सामने आई है। नादिया ने अपने ट्विटर हैंडल से छात्रों का यह वीडियो शेयर करते हुए इसे शानदार बताया है। बता दें कि वायरल हुए इस वीडियो को केवल ट्विटर पर 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है।

Gymnast Nadia reacts to Indian kids who performing gymnastic in viral video

इधर खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी नादिया के ट्वीट को शेयर करते हुए अहम बातें कही हैं। खेल मंत्री ने उनसे इन दोनों बच्चों को मिलवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि नादिया ने इसे ट्वीट किया है। खेल मंत्री ने लिखा है कि मैं खुश हूं कि नादिया कोमनेची ने ट्वीट किया है। 1976 मॉन्ट्रियल ओलंपिक में परफेक्ट 10 हासिल करने वाली पहली जिमनास्टिक और इसके बाद छह और परफेक्ट 10 हासिल करना और तीन गोल्ड मेडल जीतना, ये बहुत विशेष बन जाता है। मैं इन बच्चों को मुझसे मिलवाने का निवेदन किया है।

इस वीडियो में छात्र और एक छात्रा करतब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहा है, लेकिन जैसा भी है देखने लायक है। चौकाने वाला नजारा तो उस समय सामने आया जब लड़के के बाद एक लड़की जो कि एक के बाद एक दो बैक फ्लिप कर डाली वो एक ही बार में। इस वीडियो में दोनों के ही करतब देखने लायक है।

लेकिन जिस तरह से लड़की ने लड़के को जवाब दिया अब उसकी चर्चा हो रही है। दरअसल एक साथ दो फ्लिप करना किसी के लिए आसान नहीं होता है। इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि इसमें जब छात्र फ्लिप लगा रहे हैं तो दोनों के कंधों पर स्कूल बैग है और वो भी सड़क पर इस तरह की करतब करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है।

यह भी पढ़ें-VIDEO: सड़क पर स्कूली बच्चों के करतब का ये वीडियो हुआ वायरल

Comments
English summary
Gymnast Nadia reacts to Indian kids who performing gymnastic in viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X