Gyanvapi Case : हिंदू सेना ने SC में दायर की याचिका, मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज करने की मांग
नई दिल्ली, 17 मई: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी है। इस बीच हिंदू सेना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने मंगलवार को मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए इस मामले में उसे पक्षकार बनाने के लिए याचिका दायर कर दी है।

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि ज्ञानवापी मामले पर अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद प्रबंध समिति वाराणसी की याचिका की सुनवाई में उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने विष्णु गुप्ता के वकील से कहा कि वह भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहें। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले को सुना।
हिंदू सेना ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दखल याचिका दायर करने के साथ ही कहा कि उसे भी अंजुमन की अपील पर सुनवाई के दौरान हस्तक्षेपकर्ता के रूप में पक्ष रखने का मौका दिया जाए। अंजुमन कमेटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगवाना चाहती है। हालांकि, वाराणसी कोर्ट के निर्देश पर सर्वे का काम पूरा हो चुका है।