क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेताओं को फोन कर खुद को बताया प्रशांत किशोर, हरियाणा के टिकट के नाम पर ठगे लाखों रुपए

Google Oneindia News

गुरुग्राम। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। चुनाव से जुड़े सर्वे और पार्टी के टिकटों को लेकर गुणागणित शुरू हो गया है। वहीं, बड़ी पार्टियों में टिकट की मारामारी को देखते हुए टिकट दिलाने के नाम पर ठगी भी शुरू हो गई है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

फोन करने वाला बताता था खुद को प्रशांत किशोर

फोन करने वाला बताता था खुद को प्रशांत किशोर

इसका खुलासा तब हुआ जब हांसी के एक कांग्रेस नेता को सर्वे में ऊपर दिखाने का लालच देकर 11 लाख रु ठगने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसा ही मामला इन दिनों झज्जर और रोहतक जिलों में भी सुर्खियां बटोर रहा है। यहां पर सेटिंग के लिए कांग्रेस विधायकों को फोन आए। आश्चर्यजनक रूप से नेताओं को फोन करने वाले शख्स ने खुद को प्रशांत किशोर बताया। दरअसल, प्रशांत किशोर कई दलों के पोलिटिकल स्ट्रेटेजिस्ट रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 हटाने के बाद अब अमित शाह का नया प्रस्ताव, 'एक देश... एक पहचान पत्र'ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 हटाने के बाद अब अमित शाह का नया प्रस्ताव, 'एक देश... एक पहचान पत्र'

हरियाणा का टिकट दिलाने का करता था दावा

हरियाणा का टिकट दिलाने का करता था दावा

फोन करने वाले ने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उसे हरियाणा चुनावों को लेकर सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है। फोन करने वाले युवक का कहना था कि उसने पहले पंजाब व बिहार की सरकारों के लिए भी सर्वे का काम किया है। उसके सर्वे का परिणाम ही है कि बिहार में नीतीश की और पंजाब में कैप्टन अमिरंदर की सरकार बन गई। झज्जर और रोहतक में मौजूदा विधायकों को भी फोन आए।

ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और विधायक रघुबीर सिंह कादयान के पास भी इस तरह का फोन पहुंचा। विधायकों से कहा गया कि उनका नंबर कांग्रेस के एक बड़े नेता से लिया है। प्रशांत किशोर के नाम से फोन करने वाले युवक ने कुछ विधायकों से उनकी ईमेल आईडी पूछी और उनकी सोनिया गांधी से रविवार को मीटिंग फिक्स करवाने की बात भी कही थी। हालांकि, कई विधायकों व नेताओं ने इस मामले को अपने स्तर पर ही दबाने की कोशिश की, पर सर्वे के नाम पर पैसे ठगने वाले अमृतसर निवासी गौरव नामक युवक के गिरफ्तार होते ही कई नेताओं ने स्वीकार किया कि उनके पास भी फोन आया।

Comments
English summary
gurugram: mla ticket seekers cheated on the name of prashant kishore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X