क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम में गोवंश की तस्करी के आरोप में दो लोगों को भीड़ ने बनाया शिकार, पुलिस ने पीड़ितों को ही किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोरक्षा के नाम पर लोगों के साथ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है, जहां मंगलवार को दो लोगों को गोवंश की तस्करी के आरोप में बुरी तरह से भीड़ ने पीट दिया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाए पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया है। सविता कटारिया जोकि गुट की मुखिया है, उसने बताया कि दो पिकअप गाड़ियों को गो रक्षा दल के लोगों ने गुरुग्राम से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर इस्लामपुर गांव में रोका था। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोके ने बताया कि शाथिल अहमद जोकि पलवल जिले का रहने वाला है और तयैद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

cow

कटारिया के रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि जब लोगों ने देखा कि गाड़ी में गोवंश है तो लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने अहमद और तयैद की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली में बीफ की डिलिवरी करने जा रहे थे। दोनों ही गाड़ियों को सीज कर लिया गया है। हमने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह केस हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन एक्ट 2015 के तहत दर्ज किया है।

बता दें कि इससे पहले भी झारखंड में एक मुस्लिम युवक परवेज अंसारी के साथ लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी। आरोप है कि युवक को जबरन कुछ लोगों ने रोका और उससे जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगवाए गए। साथ ही युवक के साथ इन लोगों ने मारपीट की, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से युवक के साथ लोग पिटाई कर रहे हैं। युवक ईद के मौके पर शादी करने अपने घर आया था। शादी को अभी महज डेढ़ महीने हुए थे, लेकिन वह मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया।

इसे भी पढ़ें- दोस्त की बीवी से शादी करने के लिए कर दी मित्र की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकाइसे भी पढ़ें- दोस्त की बीवी से शादी करने के लिए कर दी मित्र की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

Comments
English summary
2 men were thrashed for cow smuggling police arrest victims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X