क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाथ की छह उंगलियां बनी मुसीबत, नहीं बन रहा था आधार फिर...

Google Oneindia News

नासिक। भले ही लोग ऋतिक रोशन के हाथों में एक अतरिक्त उंगली को स्टाइल आइकॉन तौर पर देखते हैं लेकिन नासिक के रहने वाले गुरुदयाल दिलबाग राय त्रिखा के हाथ में एक अधिक उंगली परेशानी का सबब बन गई। त्रिखा पिछले 8 महीने से अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर्स के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन हर जगह उनके हाथ निराशा ही लगी क्योंकि अतिरिक्त उंगली होने की वजह से उनका फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड करने में समस्या आ रही थी।

अंगूठे से बनी उंगली बनी परेशानी का कारण

अंगूठे से बनी उंगली बनी परेशानी का कारण

आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य बायोमैट्रिक जानकारियों के अलावा दोनों हाथों के फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है। त्रिखा बताते हैं कि उनके बाएं हाथ में छह उंगलियां हैं। ये अतरिक्त उंगलियां अंगूठे से जुड़ी हुईं हैं। जिसके चलते फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड करना एक मुश्किल काम था। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले गुरुदयाल त्रिखा बताते हैं कि इसके लिए वह कई सरकारी अधिकारियों के पास भी गए लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

इस अलग केस की तरफ मीडिया का ध्यान गया तो

इस अलग केस की तरफ मीडिया का ध्यान गया तो

इस अलग केस की तरफ मीडिया का ध्यान गया तो मराठी समाचार चैनलों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। सरकारी प्रयासों के बाद त्रिखा ने गुरुवार को एक आधार सेंटर में आधार कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया। यहां पर उपलब्ध मशीन ने उनके फिंगरप्रिंट को सफलतापूर्वक रिकॉर्ड कर लिया। त्रिखा ने बताया कि, 'मैंने गुरुवार को प्रक्रिया पूरी कर ली और मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही आधार कार्ड मिल जाएगा।'

ऐसे मामलों में सरकार को नियमों में थोड़ी छूट देनी चाहिए

ऐसे मामलों में सरकार को नियमों में थोड़ी छूट देनी चाहिए

त्रिखा का कहना है कि उनकी तरह कई और लोग इस समस्या के चलते आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सरकार को नियमों में थोड़ी छूट देनी चाहिए। त्रिखा ने कहा कि, 'व्यवस्था बदलाव करने का आवश्यकता है। सरकार दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए इस प्रकिया को थोड़ा आसान बनाए।

Comments
English summary
Gurudayal Dilbagrai Trikha extra finger on his hand Aadhaar Biometric Database
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X